दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात के लिए कई वादे किए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा मौजूद है और इस तरह का काम पंजाब में भी शुरू हो गया है. उन्होंने गुजरात के लिए भी अच्छी स्कूली शिक्षा का वादा किया और कहा कि शिक्षकों की कमी को भर्तियों के माध्यम से जल्द पूरा कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, "अच्छी शिक्षा गुजरात के हर बच्चे का हक़ है. आज मैं केजरीवाल के नेतृत्व में गुजरात के हर परिवार को आश्वस्त कर रहा हूं कि गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा की व्यवस्था लागू होगी. जैसे दिल्ली में हर स्कूल का कायाकल्प किया है, वैसे ही हर शहर-गांव में शानदार शिक्षा मिलेगी.''
उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुफ्त और सुविधाओं से लैस सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे. इसके अलावा टीचर्स की कमी को तुंरत भर्ती कर दूर किया जाएगा और शिक्षकों को पर्मेन्ट भर्ती किया जाएगा. प्राइवेट स्कूलों की भारी फीस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल में फीस का जो मुद्दे रहता है, उसे कन्ट्रोल किया जाएगा और स्कूलों को मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगी.
इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मनीष सिसोदिया की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के सबसे अच्छे शिक्षामंत्री हमारे साथ हैं. वे शिक्षामंत्री जिनकी तस्वीर और खबर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी है. उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 27 साल से सरकार में हैं इसलिए उन्हें अहंकार हो गया है, मगर हम एक पॉजिटिव कैंपेन चला रहे हैं.