Maharashtra HSC Class 12 Exam 2021 Cancelled: महाराष्ट्र सरकार ने भी 12वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द करने की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में कल ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. राज्य में COVID-19 मामलों में हो रही भारी वृद्धि के कारण महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द किया गया है.
आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतने को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया. छात्रों की मार्कशीट कैसे तैयार की जाएगी, इसकी जानकारी जल्द जारी की जाएगी.
शिक्षामंत्री ने इस बात के पहले ही संकेत दिए थे कि एग्जाम रद्द कर छात्रों को पास किया जाएगा जिसकी आधिकारिक घोषणा आज की गई है. उन्होंने पिछले सप्ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में भी परीक्षाएं रद्द करने की सिफारिश की थी.
केंद्र सरकार द्वारा CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था. रविवार को राज्य के नाम अपने संबोधन में, ठाकरे ने पीएम से 12वीं कक्षा और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं पर राष्ट्रीय स्तर पर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया था.