scorecardresearch
 

बाबा के बुलडोजर के बाद, दंगाइयों को चोट देगा मिनी बुलडोजर! MIET कॉलेज स्टूडेंट ने डाले ये फीचर्स

UP News: श्याम ने बताया कि इस बुलोजर रोबोट गन में एक कैमरा लगा है जो दमगाइयों की वीडियो बना सकेगा. पूरी तरह से इसे बनाने में लगभग 50 हज़ार का खर्च आएगा. फाइनल प्रोडक्ट लगभग 3 फीट का होगा और उसकी गन भी लंबी होगी.

Advertisement
X
मिनी बुलडोजर की तस्वीर
मिनी बुलडोजर की तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिमोट या इंटरनेट से चलेगा मिनी बुलडोजर
  • बैग या फिर ब्रीफकेस में भी रख सकते हैं

मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के श्याम चौरसिया ने एक मिनी बुलडोजर तैयार किया है. मिनी बुलडोजर खासतौर पर दंगे की स्थिति या भीड़ के उतपात से निपटने के लिए तैयार किया गया है. जिसके जरिए पुलिस को सीधे दंगाइयों के बीच जाने की जरुरत नहीं होगी. दंगे की स्थिति में पुलिस भीड़ के बीच में फंस जाती है. कई बार भीड़ को संभालने के चक्कर में पुलिस वालों को पत्थरबाजी का सामना भी करना पड़ता है. इन हालात में बचने में ये बुलडोजर काफी मददगार साबित होगा.

Advertisement

'कैमरा और गन से लैस'
श्याम चौरसिया ने बताया कि इस बुलडोजर रोबोट गन में एक कैमरा लगा है जो दमगाइयों की वीडियो बना सकेगा. साथ ही इसमे 9 एमएम की खास इलेक्ट्रॉनिक गन लगी है, जिसे रिमोट या इंटरनेट की मदद से चलाया जा सकता है. ये गन लाल मिर्च दाग सकती है, आंसू गैस छोड़ सकती है और रबर की बुलेट भी चला सकती है. मतलब दंगे बढ़ने की स्थिति में ये उसे पूरी तरह नियंत्रित करने की क्षमता रखता है. इससे न केवल पुलिस के जवान सुरक्षित रहेंगे बल्कि कम समय में ही किसी भी तरह के उपद्रव को काबू में किया जा सकेगा.

एमआईईटी कॉलेज के श्याम चौरसिया
एमआईईटी कॉलेज के श्याम चौरसिया की तस्वीर

'कम खर्च में तैयार'
श्याम बताते हैं कि अभी ये प्रोटोटाइप है. पूरी तरह से इसे बनाने में लगभग 50 हज़ार का खर्च आएगा. इसकी बुलेट की कीमत महज़ 2-3 रुपये होगी. यही नहीं ये पूरी तरह से मेकइन इंडिया है. फाइनल प्रोडक्ट लगभग 3 फीट का होगा और उसकी गन भी लंबी होगी.

Advertisement

'झट से पैक, झट से अनपैक'
इसकी खासियतों के बारे में बताते हुए श्याम ने कहा कि इसकी सबसे खास बात ये है कि यह रोबो बुलडोजर गन फोल्डिंग है. मतलब इसे आसानी से समेट कर एक बैग या फिर ब्रीफकेस में रख सकते हैं. इसका फायदा ये है कि इसे किसी भी जगह पर आसानी से साथ में ले जाया जा सकता है. फिलहाल श्याम ने इसके बारे में मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है और उनके जवाब के इंतजार में हैं.

 

Advertisement
Advertisement