आंध्र प्रदेश के पालनाडू जिले के स्कूल में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार. रविवार 29 जनवरी को सत्तनपल्ली मंडल के रामकृष्णपुरम गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने सुबह चिकन और शाम को बैंगन की सब्जी खाई. इसके बाद मंगलवार को करीब 50 छात्रों ने पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत की. अन्य छात्रों ने भी फियर साइकोसिस की भी शिकायत की.
सभी 100 से अधिक छात्रों को इलाज के लिए सत्तेनपल्ली अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. सभी बच्चों का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है. मौके पर मौजूद मंत्री, प्रधान सचिव, डीसी, जेसी, डीएचओ के साथ इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है. इस बात की जांच की जाएगी कि क्या स्कूल में खाए गए खाने में कोई खराबी तो नहीं थी.
शुरूआती डाइगनोसिस से संकेत मिलता है कि बच्चों को अपच की शिकायत हो सकती है इसलिए छात्र बीमार पड़ गए. अभी इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
एक साथ 100 से अधिक बच्चों का बीमार होना चिंता का विषय है. सभी बच्चे एक ही तरह की समस्या की शिकायत कर रहे हैं. बच्चों को पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ छात्रों ने फियर साइकोसिस या जी घबराने की दिक्कत भी बताई है. जल्द ही जांच के बाद साफ हो सकेगा कि इतने बच्चों को एक साथ अपच की शिकायत क्यूं हुई.