उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है. याद कीजिए 60 हजार भर्ती एक साथ, कभी नहीं हुआ. इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से 'उपचार' कर सकें. दूसरा पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के भर्ती होगी. यूपी के हर जनपद का नौजवान उसमें भर्ती होगी.
23 से 31 अगस्त तक होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
दरअसल, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को कुल 60,244 खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट 10:00 बजे से 12:00 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1176 परीक्षा केंद्रों पर होगी. एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले पर जारी कर दिया जाएगा. सीएम योगी ने शनिवार को एक रोजगार मेले में इस भर्ती का जिक्र किया.
अब यूपी भारत का 'डार्क स्पॉट' नहीं, ब्राइट स्पॉट है: सीएम योगी
अंबेडकर नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के बाद यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों की भर्ती एक साथ होगी. उन्होंने कहा, "7 साल पहले उत्तर प्रदेश को भारत का 'डार्क स्पॉट' माना जाता था. ऐसा कहा जाता था कि यूपी भारत के विकास में बाधक है और आज यूपी एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और सबसे आगे है. भारत के विकास में योगदान देने में यहां दंगे और अराजकता थी, माफिया हावी थे, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, आज यूपी निवेश के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन है. हम किसी को भी भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे."
अब बिना लेन देन के नौकरी मिलती है: सीएम योगी
उन्होंने कहा, "एक समय था जब युवाओं के लिए वैकेंसी निकलती थी और चाचा-भतीजा गैंग वसूली पर निकल पड़ते थे. अब अगर कोई ऐसा करेगा तो हम उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट देंगे, कल्याण कर देंगे. अब बिना किसी सिफारिश के नौकरी मिलती है. बिना किसी लेन देन के नौकरी मिल जाती है.
यह भी पढ़ें: UP पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम के चलते कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित, UPPSC ने जारी किया नया शेड्यूल
बता दें कि 17 अगस्त को अंबेडकरनगर में भी रोज़गार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 46 कम्पनियां शामिल हुईं. इस रोज़गार मेले से 21 हज़ार पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं 18 अगस्त को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ रोज़गार मेले का उद्घाटन करेंगे. इसमें 100 से ज़्यादा कंपनियां शामिल होंगी. इस मेले में 50 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा गया है.