MP Board 10th, 12th Supplementary Exams 2023 Datesheet: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in सप्लीमेंट्री परीक्षाओं (MP Board 10th, 12th Supplementary Exams 2023) की डेटशीट जारी की है. जो छात्र इन परीक्षाओं में बैठने वाले हैं, वे जारी डेटशीट में अपने सब्जेक्ट की एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री बोर्ड एग्जाम कब होंगे?
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट के मुताबिक, ये बोर्ड परीक्षाएं जुलाई 2023 में सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड 10वीं क्लास का सप्लीमेंट्री एग्जाम 18 जुलाई से शुरू होंगे और 27 जुलाई 2023 तक चलेंगे. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 17 से 27 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. एग्जाम डेट्स चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
MP Board Supplementary Exams 2023: ऐसे चेक करें डेटशीट
स्टेप 1: सबसे पहले MPBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: गोम पेज पर, 'MP Board Supplementary Exams 2023 date sheet' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगा, एग्जाम डेट चेक करें.
स्टेप 4: डेटशीट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा था?
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 25 मई, 2023 को कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए थे. 10वीं में 63.29% छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा पास की है. लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 प्रतिशत और लड़कियों का 66.47 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 55.28% रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 52 प्रतिशत रहा है.