मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने ऐलान किया है कि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार स्कूटी देगी. कैबिनेट में कहा गया है कि हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भाई-बहनों को स्कूटी दी जाएगी. इसके तहत कुल 9000 स्टूडेंट्स को स्कूटी मिलेगी. कैबिनेट ने इसके लिए प्रस्ताव पास कर दिया है.
मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने की ओर कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने लड़के और लड़कियों, सभी को स्कूटी देने का फैसला किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज स्कूटी वाला प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ रहा है. उसको भी हम पास करेंगे ही. स्कूटी अब केवल बेटियों को ही नहीं मिलेगी, बेटे भी चिल्लाने लगे मामा मामा हमारा भी ध्यान रखो. तो मैंने तय किया कि हम बेटों को भी स्कूटी देंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'अब स्कूल में चाहे बेटा हो या बेटी, जिसके सबसे ज्यादा नंबर आएंगे, उसे स्कूटी मिलेगी.' बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी टॉपर्स को मुफ्त हेलीकॉप्टर राइड दी है. अन्य राज्यों में भी टॉपर्स को कैश प्राइज़, स्मार्टफोन या टैबलेट आदि देकर उनका प्रोत्साहन किया जाता है.