MP Board 5th, 8th Datesheet 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 5वीं और 8वीं वार्षिक परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर टाइमटेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. हर साल एमपी बोर्ड परीक्षा में करीब 22 लाख से अधिक छात्र बैठते हैं. पिछले साल एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 12,33,688 छात्र बैठे थे, जबकि 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 11,37,387 छात्र उपस्थित हुए थे.
एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा 2025 तारीख
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्य प्रदेश द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 1 मार्च, 2025 को एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक समाप्त होगी. परीक्षा पहली भाषा से शुरू होगी और दूसरी भाषा के साथ समाप्त होगी.
एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा 2025 तारीख
कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च, 2025 को समाप्त होगी. परीक्षा पहली भाषा के पेपर से शुरू होगी और तीसरी भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
MP Board 5th, 8th Datesheet 2025: ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एमपी कक्षा 5, 8 वार्षिक परीक्षा 2025 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार तारीखों की जांच कर सकते हैं.
स्टेप 4: पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं परीक्षा डेटशीट, यहां देखें-
एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेट
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की थी. शेड्यूल के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च 2025 तक चलेगी. एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च 2025 को समाप्त होगी. कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी और 15 मार्च 2025 को समाप्त होंगी.