Where to Check MP Board 5th-8th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आज,28 मार्च, 2025 को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. नतीजे जारी होने के बाद करीब 22 लाख परीक्षार्थी अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर चेक कर सकते हैं. हालांकि, नतीजे सिर्फ एक ही वेबसाइट पर जारी नहीं होंगे, छात्र अपने रिजल्ट कई अन्य वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकेंगे. आइए बताते हैं कैसे.
RSKMP की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर की जाएगी.
इन दो वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट:
ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट देखने का तरीका क्या है:
Step 1: सबसे पहले परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर rskmp.in पर जाएं.
Step 2: अब होमपेज पर 5वीं और 8वीं के रिजल्ट लिंक को चुनें.
Step 3: यहां रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
Step 4: अब सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें.
Step 5: अब रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लें या इसे पीडीएफ में सेव कर लेकर रख लें.
एमपी बोर्ड आठवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 11,68,000 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं परीक्षा 2025 पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 अंक प्राप्त करने और कुल योग 33 प्रतिशत बनाए रखना जरूरी है.
एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जबकि दो से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने वालों को कक्षा दोहरानी होगी यानी उन्हें सालभर फिर से उस क्लास की पढ़ाई करनी होगी. बता दें कि यह परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. वहीं, अब मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 जारी किए जा रहे हैं.