scorecardresearch
 

MP Board 5th,8th Result Out: यहां Roll Number डालकर चेक करें एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, ये है सही वेबसाइट का Direct Link

एमपी बोर्ड पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है. दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आज,28 मार्च, 2025 को दोपहर 1 बजे जारी कर दिए गए हैं. करीब 22 लाख परीक्षार्थी अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
MP Board 5th,8th Result 2025 Declared
MP Board 5th,8th Result 2025 Declared

MP Board 5th-8th Result 2025 Out: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) आज कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 5 और 8 के परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए, छात्रों को रिजल्ट विंडो में अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स QR कोड के जरिये भी डायरेक्ट अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एमपी बोर्ड 2025 परिणाम: कैसे चेक करें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर जाएं
चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: अगली विंडो पर, कक्षा - कक्षा 5 या कक्षा 8 चुनें
चरण 4: अगली विंडो पर, रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल डालें
चरण 5: एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 के परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें

Direct Link to check result

पिछले साल एमपी बोर्ड की कक्षा 5 में 48.3 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं, जबकि 51.7 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कक्षा 8 में भी छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से कम रहा था. परीक्षा में बैठने वाली 48.4 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं, जबकि 51.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. 2023 में कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 11,79,883 छात्र शामिल हुए और 9,70,701 छात्र पास हुए थे. 2023 में पास प्रतिशत 82.27 प्रतिशत दर्ज किया गया.कक्षा 8 के परिणाम एमपी बोर्ड 2023 में उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09 प्रतिशत रहा था. 2023 में कक्षा 8 एमपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल 10,66,405 छात्रों में से 8,11,433 छात्र पास हुए थे.

Advertisement

ंेम्ं

मार्कशीट पर होगी ये जानकारी:

  • रोल नंबर (Roll Number)
  • पिता का नाम (Fathers Name)
  • माता का नाम (Mothers Name)
  • विषय का नाम (Subject Name)
  • थ्योरी के मार्क्स (Marks In Theory)
  • कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject)
  • कुल मार्क्स (Total Marks)
  • रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
  • डिवीजन (Division)
Live TV

Advertisement
Advertisement