scorecardresearch
 

MP Board Exam: नए पैटर्न पर होगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा, ये होंगे बदलाव

MP Class 10th-12th pattern changed: मध्‍यप्रदेश बोर्ड में इस साल नये पैटर्न के अनुसार दसवीं 12वीं के सवाल पूछे जाएंगे. जानें क्‍या हैं नये बदलाव.

Advertisement
X
MP Class 10th-12th pattern changed: प्रतीकात्‍मक फोटाे
MP Class 10th-12th pattern changed: प्रतीकात्‍मक फोटाे

MP Class 10th-12th pattern changed: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आगामी कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने का फैसला किया है.  MPBSE बोर्ड परीक्षा 2021 में 30% कम किए गए सिलेबस के अनुसार ही सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा छात्रों की सहायता के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए जाएंगे.

Advertisement

MPBSE 10th 12th Exam Pattern: इस बार ये होंगे बदलाव


इस साल नये पैटर्न में 10वीं व 12वीं के सभी विषयों से दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हटाकर ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल जोड़े गए हैं. नये पैटर्न के अनुसार इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और एनालिटिकल सवाल ही ज्‍यादा पूछे जाएंगे.

इस बार परीक्षा में एक सवाल के लिए 4 अंक अधिकतम दिए जाएंगे. ये सवाल विश्लेषणात्मक होंगे. इनके उत्तर 125 से 150 शब्दों में देने होंगे. इस तरह सभी विषयों में ऐसे 6 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से किन्हीं 4 के उत्तर देने होंगे.

सभी विषयों में 30-30 ऑब्जेटिव टाइप क्वेश्चंस पूछे जाएंगे. हर एमसीक्यू एक अंक का होगा. 5-5 सवाल सब्जेक्टिव टाइप होंगे. हर सब्जेक्टिव टाइप सवाल 3-3 अंक का होगा. इन 5 सवालों में से स्टूडेंट्स को कोई 3 सवाल हल करने होंगे. इन सवालों के जवाब 75 से 100 शब्दों में देने होंगे.

Advertisement

आसान भाषा में समझें बदलाव,

30 फीसदी ऑब्‍जेक्‍ट‍िव टाइप सवाल

MPBSE बोर्ड परीक्षा 2021 में 30% वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. MP बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए प्रत्येक विषय के लिए प्रश्न में कम से कम 30 MCQ होंगे, जो प्रत्येक 1 अंक का होगा.

विषय संबंधी प्रश्न

प्रश्न पत्रों में पांच सब्‍जेक्‍ट‍िव सवाल भी होंगे जो प्रत्येक तीन अंकों के होंगे. कुल 5 प्रश्नों में से, छात्रों को किसी भी 3 का प्रयास करना होगा. इन सब्‍जेक्‍ट‍िव सवालों के उत्तर की शब्द सीमा को 75-100 शब्दों के रूप में परिभाषित किया गया है.

विश्लेषणात्मक प्रश्न

अंतिम प्रकार का प्रश्न जो एमपी बोर्ड परीक्षा 2021 का हिस्सा होगा, वो विश्लेषणात्मक होगा जो कि सबसे अधिक लंबाई का होगा. प्रत्येक विषय के लिए, एक प्रश्न पत्र में 6 विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे, जिनमें से किसी चार का उत्तर छात्रों को देना होगा. विश्लेषणात्मक प्रश्न प्रत्येक चार अंकों के होंगे और छात्रों को उन्हें 125 से 150 शब्दों में उत्तर देना होगा.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement