MP Board Exam 2024 Datesheet Out: मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी गई है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर डेटशीट (MP Board Exam 2024 Datesheet) जारी की है. जारी एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं टाइम टेबल 2024 के अनुसार, एमपी कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से होंगी. जबकि कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च को समाप्त होंगी और कक्षा 8 की परीक्षाएं 14 मार्च 2024 तक चलेंगी. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सब्जेक्ट वाइज बोर्ड एग्जाम की डेटशीट चेक कर सकते हैं.
राज्य शिक्षा पोर्टल ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश के समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा डीआईएसई कोड मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-2024 संलग्न समय सारिणी के अनुसार 6 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी.
परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक 2.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी. कक्षा 5 और 8 दोनों की बोर्ड परीक्षा 2024 हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी पेपर के साथ शुरू होगी. एमपीबीएसई 5वीं की परीक्षा अतिरिक्त भाषाओं के पेपर के साथ समाप्त होगी जबकि 8वीं की परीक्षा सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ खत्म होगी.
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की डेटशीट 2024
एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की डेटशीट 2024
यहां देखें एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की डेटशीट
बोर्ड ने बताया कि पहली भाषा के रूप में उर्दू या मराठी चुनने पर छात्रों को दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी और तीसरी भाषा के रूप में हिंदी चुनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाएं समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी, भले ही परीक्षा के दिनों में छुट्टी घोषित की गई हो. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.