scorecardresearch
 

MP Board Date Sheet 2025: जारी हुई एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट, 25 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

MP Board 10th, 12th Exam Time Table 2025: एमपी बोर्ड के सत्र 2024-25 की 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेगी. वहीं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलेगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

MP Board Datesheet 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने सत्र 2024-25 की 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र एमपी बोर्ड एग्जाम 2025 देंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट (MP Board Exam 2025 Datesheet) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

10 फरवरी से प्रैक्टिकल, फरवरी-मार्च 2025 में होंगे एमपी बोर्ड एग्जाम
सत्र 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं क्लास के प्रैक्टिकल 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगे. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित होगी. 

MP Board Exam 2025: ऐसे डाउनलोड करें अपनी डेटशीट
छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो कर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1- एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर दिए गए लिंक MP Board Exam 2025 Datesheet for Class 10, 12 पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नई स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी जिसमें छात्र डेटशीट और बाकी की डीटेल्स प्राप्त कर सकेंगे.
स्टेप 4- दी गई डेटशीट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.

Advertisement

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 की डेटशीट, यहां देखें-

MP Board Exam 2025: छात्रों के लिए निर्देश
छात्रों के लिए निर्देश हैं कि छात्रों को हर एग्जाम वाले दिन सुबह 8 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. छात्रों के लिए जरूरी है कि वे हर हाल से 8:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर उपस्थित हो जाएं. 8:45 तक एग्जाम सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे जिसके बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी छात्रों को 8:50 तक उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगा और 8:55 पर प्रश्न पत्र दिया जाएगा जिसके बाद 9:00 बजे से छात्र अपना एग्जाम शुरू कर सकेंगे.

बता दें कि 2024 की बोर्ड एग्जाम के लिए एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किए गए थे जिसमें 7 लाख छात्रों ने 10वीं का  एग्जाम दिया था वहाीं 9 लाख छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था. छात्रों के लिए सलाह है कि वे नियमित रूप से एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

Live TV

Advertisement
Advertisement