CM Shivraj Singh Chauhan Tweet: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं का दिल जीत रहे हैं. सीएम शिवराज ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि बच्चों को नि:शुल्क किताबें दी जाएंगी. अगर कोई बेटी दूसरे गांव में पढ़ने जाएगी तो उसे साइकिल भी देंगे और पढ़ाई के लिए 5 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. वहीं, कॉलेज जाने पर 25 हजार रुपये और दिए जाएंगे.
सीएम चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अब तक कुल 35 लाख परिवारों के 'अपने घर' का सपना पूरा कर चुकी है. मध्य प्रदेश में हम किसी भी गरीब को बिना छत के नहीं रहने देंगे. सभी का अपना घर होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल मकान बनाने का अभियान नहीं है, बल्कि यह गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है.
बच्चों को नि:शुल्क किताबें और बेटी दूसरे गांव पढ़ने जायेगी तो साइकिल भी देंगे। बिटिया कॉलेज की पढ़ाई के लिए 5 हजार रुपये और पायेगी, लाडली लक्ष्मी बेटी हुई, तो कॉलेज जाने पर 25 हजार रुपये और दिये जायेंगे। pic.twitter.com/WkZHgh1K1D
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2022
सीएम चौहान ने कहा कि राज्य सरकार अब तक 35 लाख लोगों को आवास उपलब्ध करा चुकी है और अभी जो परिवार छूटे हैं, उनके मकान का सपना भी जल्द पूरा होगा.
इसके अलावा सीएम चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वे आंगनवाड़ी गोद लेकर बच्चों के पोषण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा, मैंने भी दो आंगनवाड़ी गोद ली हैं.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan distributed the 1st installment of Rs 875 crores under 'Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin', for the construction of 3.50 lakh new houses for the beneficiaries
— ANI (@ANI) January 28, 2022
"So far, our govt has provided houses to 35 lakh people in MP," he said (28.01) pic.twitter.com/81ggDS4s2j
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले तय किया था कि प्रति माह एक लाख स्व-रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे और अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर दो लाख प्रतिमाह कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों से हम युवाओं को ऋण दिलाकर उनके उद्यमी बनने का सपना साकार करेंगे.