
MP Patwari Recruitment Latest Update: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है. पटवारी परीक्षा को राज्य सरकार की ओर से बनाई समिति ने कर्मचारी चयन मंडल को परीक्षा में गड़बड़ी मामले में क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं. पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित 8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को जल्द ही जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे.
30 जून का जारी हुआ था रिजल्ट
दरअसल, 22 नवंबर 2022 कर्मचारी चयन मंडल की ओर से ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 और पटवारी की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था और इसकी परीक्षा 15 मार्च से 25 अप्रैल 2023 तक चली थी और रिजल्ट 30 जून 2023 को जारी किए गए थे.
पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लगे थे ये आरोप
पटवारी भर्ती परीक्षा में 8,600 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था लेकिन पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कई गंभीर आरोप लगे थे. मेरिट लिस्ट के 10 में से 7 टॉपर का सेंटर एक ही कॉलेज से परीक्षा देने वाले थे. पटवारी भर्ती परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट जारी होने के बाद पहले 10 में से 7 टॉपर्स एक ही एग्जाम सेंटर्स से और फिर '15 लाख रुपये की रिश्वत' की बात सामने आई थी.
इसके बाद एक जिले के एक ही समाज के चयनित अभ्यर्थियों की संख्या, ज्यादा दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन और चयनित दिव्यांग अभ्यर्थियों का राज्य की वन रक्षक भर्ती में पूरी तरह फिट पा गए थे. पटवारी परीक्षा पर गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए, जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए थे और जांच के लिए कमेटी बनाई थी.
फरवरी में ही दिए जाएंगे जॉइनिंग लेटर
अब जांच कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद इसी महीने के अंत तक पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिए जाने की तैयारी है. जांच समिति ने एमपी सरकार को 31 जनवरी को करीब 70 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी थी.