scorecardresearch
 

MPBSE 10th, 12th Board Exam 2021 Schedule: बोर्ड एग्‍जाम्स का पूरा शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

MPBSE 10th, 12th Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष भी ऑफलाइन पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 MPBSE हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 15 मई, 2021 तक जारी रहेगी. वहीं MPBSE कक्षा 12 उच्चतर माध्यमिक सर्टिफिकेट परीक्षा 18 मई, 2021 तक जारी रहेगी.

Advertisement
X
MPBOSE 10th, 12th Board Exam 2021
MPBOSE 10th, 12th Board Exam 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होंगी
  • 12वीं की परीक्षाएं 01 मई, 2021 से शुरू होंगी

MPBSE 10th, 12th Board Exam 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं का शेड्यूल जारी कर दिया है.  MPBSE कक्षा 10वीं  की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल, 2021 से और 12वीं की परीक्षाएं 1 मई, 2021 से शुरू होंगी. मध्य प्रदेश बोर्ड ने प्री-स्कूल एजुकेशन (DPSE), उच्च माध्यमिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा तथा शारीरिक शिक्षा ट्रेनिंग एंड डिप्लोमा एग्‍जाम की डेट्स भी जारी कर दी हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष भी ऑफलाइन पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 MPBSE हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 15 मई, 2021 तक जारी रहेगी. वहीं MPBSE कक्षा 12 उच्चतर माध्यमिक सर्टिफिकेट परीक्षा 18 मई, 2021 तक जारी रहेगी. परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में पूरी जानकारी बोर्ड ने ट्विटर के माध्‍यम से साझा की है. 

COVID-19 संक्रमण के कारण राज्य की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स में कई बदलाव हुए हैं. मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों को उनकी अगली कक्षाओं में पदोन्नत भी करेगी. बोर्ड ने इस सत्र की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्‍जाम का सिलेबस भी घटा दिया है. कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र 18 दिसंबर से ऑफ़लाइन मोड में कक्षाओं में भाग ले रहे हैं ताकि परीक्षा की तैयारी समय से पूरी हो सके.

Advertisement

Advertisement
Advertisement