MP Board 10th, 12th Practical Exam 2021 Dates: मध्य प्रदेश बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार, रेगुलर और अन्य छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 अप्रैल से 20 मई तक आयोजित की जाएंगी. रेगुलर छात्र संबंधित एग्जाम अथॅारिटी के अनुसार प्रैक्टिकल के लिए उपस्थित होंगे, जबकि ओपन स्कूल के छात्र निर्धारित एग्जाम सेंटर पर प्रैक्टिकल देंगे. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की जानकारी का नोटिस जारी किया है.
राज्य के स्कूलों को दी गई समय-सीमा के भीतर इंटरनल असेसमेंट और एक्सटर्नल ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम के मार्क्स सब्मिट करने का निर्देश दिया गया है. रेगुलर छात्रों के लिए मार्क्स 22 मई तक जमा किए जाने हैं. मार्क्स 2000 रुपये प्रति पेपर की लेट फीस के साथ 25 मार्च तक और 5,000 रुपये प्रति पेपर की लेट फीस के साथ 29 मई तक जमा किए जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 01 मई से 21 मई तक होनी हैं. MPBSE कक्षा 10 और MPBSE कक्षा 12 परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी. इससे पहले बोर्ड के अधिकारियों ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए सिलेबस भी कम किया है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें