MPBSE MP Board 10th-12th Exam 2021: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं. राज्य में कोरोना कर्फ्यू के चलते फिलहाल प्रैक्टिकल परीक्षाओं को टालने का फैसला किया गया है.
इस संबंध में एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग (School Education Department MP) ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि Covid-19 के संक्रमण को देखते हुए 15 मई 2021 तक प्रदेश में लॉकडाउन (Corona Curfew) होने के कारण मंडल की प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं.
प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी होंगी नई डेट्स
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जानकारी दी गई कि कक्षा 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने जारी आदेश में कहा कि प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा और इसके बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी. बता दें कि एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी अभी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है.
#Covid19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 15 मई 2021 तक प्रदेश में Corona Curfew (लॉक डाउन ) होने के कारण मण्डल की प्रायोगिक परीक्षायें आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन संबंधी तिथियां पृथक से घोषित की जाएगी। pic.twitter.com/YFvgwDSwhi
— School Education Department, MP (@schooledump) May 7, 2021
20 मई से आयोजित होने थे प्रैक्टिकल एग्जाम
मध्य प्रदेश में हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन के साथ ही शारीरिक शिक्षा पत्रोंपाधि परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 मई से आयोजित होनी थी. जिन्हें फिलहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने आदेश में कहा कि 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू होने के चलते प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं.