
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने अपनी वेबसाइट यानी peb.mp.gov.in पर जेल प्रहारी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PPT) का शेड्यूल जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) मोती लाल नेहरू स्टेडियम में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
MPPEB जेल प्रहरी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आधार कार्ड/रोल नंबर के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय एक वैध आईडी प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि के साथ सूचना पत्र ले जाना आवश्यक है.
अंतिम चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. शारीरिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि MPPEB जेल प्रहरी परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक आयोजित की गई थी और रिजल्ट 10 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया था.