scorecardresearch
 

MPSC Exam 2021: 72 घंटे पहले फिर रद्द हुआ एग्‍जाम, तीन बार हो चुका है पोस्‍टपोन

MPSC Exam 2021 Postponed: राज्‍य के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस बार जारी डेट्स पोस्‍टपोन नहीं होंगी और परीक्षा एक सप्‍ताह की अवधि में ही होगी. एग्‍जाम की नई डेट्स आज 12 मार्च को जारी की जाएंगी. राज्‍य के विभिन्‍न विभागों में 200 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है.

Advertisement
X
MPSC 2021 Exam Postponed:
MPSC 2021 Exam Postponed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 14 मार्च को आयोजित की जानी थी
  • एग्‍जाम की नई डेट्स आज 12 मार्च को जारी की जाएंगी

MPSC Exam 2021 Postponed: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) राज्य सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. आयोग ने गुरुवार 11 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी कि 14 मार्च को होने वाली परीक्षा, राज्य में Covid-19 मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई है. परीक्षा चौथी बार स्‍थगित की गई है जिसके बाद छात्रों ने पुणे में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर अपना विरोध भी दर्ज किया.

Advertisement

MPSC परीक्षा मार्च 2019 में आयोजित की जानी थी. कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और अगली डेट अक्टूबर 2020 में दी गई थी. हालांकि, अक्‍टूबर की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई और परीक्षा 14 मार्च को आयोजित करने का फैसला लिया गया. अब, परीक्षा से तीन दिन पहले फिर से परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है जिसके चलते छात्र नाराज़ हैं.

सरकार के फैसले की छात्रों और राजनीतिज्ञों की आलोचना की है. विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "अगर परीक्षा से 72 घंटे पहले सरकार इसे स्थगित कर देती है, तो उन हजारों छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जो वर्षों से तैयारी कर रहे हैं? यह असंवेदनशील है."

सरकार से तुरंत निर्णय वापस लेने और अनुसूची के अनुसार परीक्षा आयोजित करने का आग्रह करते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार कोरोना के बहाने का बार-बार उपयोग नहीं कर सकती. इसके बजाय, यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षा छात्रों को असुविधा पैदा किए बिना हो. 

Advertisement

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस बार जारी डेट्स पोस्‍टपोन नहीं होंगी और परीक्षा एक सप्‍ताह की अवधि में ही होगी. एग्‍जाम की नई डेट्स आज 12 मार्च को जारी की जाएंगी. राज्‍य के विभिन्‍न विभागों में 200 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement