scorecardresearch
 

Maharashtra Board Result 2021: महाराष्‍ट्र बोर्ड ने तय किया मार्किंग फॉर्मूला, सभी स्‍टूडेंट्स होंगे पास

Maharashtra Board Result 2021: इंटरमीडिएट छात्रों के नंबरों की गणना 30-30-40 के फॉर्मूले पर की जाएगी. कक्षा 10वीं के 5 विषयों में टॉप 3 विषयों के नंबरों का 30 प्रतिशत वेटेज, कक्षा 11वीं के फाइनल एग्‍जाम के नंबरों का 30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के प्री-बोर्ड या इंटरनल एग्‍जाम के नंबरों का 40 प्रतिशत वेटेज जोड़कर कुल 100 में से नंबर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
Maharashtra Board Result 2021:
Maharashtra Board Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे
  • कोई भी स्‍टूडेंट फेल नहीं किया जाएगा

Maharashtra Board Result 2021: महाराष्‍ट्र के स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा में रजिस्‍टर्ड 14 लाख से अधिक छात्रों के लिए रिजल्‍ट का मार्किंग फॉर्मूला जारी कर दिया है. स्‍टूडेंट्स के नंबरों की गणना CBSE द्वारा अपनाए गए तीन साल के मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर की जाएगी और रिजल्‍ट 31 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है. राज्‍य शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इसकी जानकारी साझा की है.

Advertisement

इंटरमीडिएट छात्रों के नंबरों की गणना 30-30-40 के फॉर्मूले पर की जाएगी. कक्षा 10वीं के 5 विषयों में टॉप 3 विषयों के नंबरों का 30 प्रतिशत वेटेज, कक्षा 11वीं के फाइनल एग्‍जाम के नंबरों का 30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के प्री-बोर्ड या इंटरनल एग्‍जाम के नंबरों का 40 प्रतिशत वेटेज जोड़कर कुल 100 में से नंबर दिए जाएंगे. मार्किंग स्‍कीम से रिजल्‍ट बनाते समय किसी भी स्‍टूडेंट को फेल नहीं किया जाएगा. फेल हो रहे स्‍टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्‍स देकर पास किया जाएगा.

राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "कोई भी उम्मीदवार जो अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होगा, वह महामारी की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकेगा." यह कहते हुए कि महाराष्ट्र कक्षा 12 के लिए पूरे भारत में एक समान मार्किंग फार्मूले पर जोर दे रहा है, गायकवाड़ ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार की गई मूल्यांकन पद्धति लागू करने से इस उद्देश्य में मदद मिलेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement