कानून की पढ़ाई में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाती है. इस परीक्षा में मुक्तसर के नौजवान ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल करके मुक्तसर ही नहीं पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है. इससे पहले अभ्यर्थी मनोहर बंसल ने आईसीएसई 10th एग्जाम में देश में पहला स्थान हासिल किया था.
मुक्तसर में खुशी की लहर
डॉक्टर मां-बाप के होनहार बेटे ने अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दूसरी बार परिवार और जिले को सम्मान दिया है. जब पहली बार आईसीएससी मैट्रिक नतीजे में भारत में टॉप किया और अब एलएलबी के कॉमन ला एडमिशन टेस्ट में ऑल इंडिया पहला स्थान हासिल कर जिले और पंजाब का नाम रोशन किया है. मनोहर बंसल के मां-बाप दोनों डॉक्टर हैं लेकिन बेटे ने अलग पेशा चुना क्योंकि वो वकील बनकर लोगों को इंसाफ दिलाना चाहता था.
2019 में आईसीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया टॉप करने के बाद अब 2021 में एलएलबी कॉमन टेस्ट को ऑल इंडिया टॉप करके दिखा दिया है कि उनकी पहली पसंद कानून की पढ़ाई ही है. उनका परिवार भी अपने होनहार बेटे की उपलब्धि पर खुशी में फूला नहीं समा रहा. डॉक्टर मां बाप का बेटा मनोहर बचपन से पढ़ने में होनहार था और उसने अपने मां-बाप की उम्मीदों को साकार कर दिया है. मनोहर की मां सरकारी अस्पताल में ईएनटी स्पेशलिस्ट हैं उनके पिता मुक्तसर के जाने-माने डॉक्टर हैं और मनोहर खुद वकील बनकर लोगों को इंसाफ दिलाना चाहता है.
आजतक से बातचीत में मनोहर ने कहा कि मैंने पहले एक लक्ष्य को चुना और मेहनत व पूरी लगन से काम किया जिसका नतीजा उनको इस सफलता के तौर पर मिला है. अब उसे एलएलबी करके मां बाप का नाम ऊंचा करना है उसके आगे क्या करना है वह बाद में सोचेगा.