Mumbai School Reopen: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सहमति के बाद अब मुंबई में सोमवार 24 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति देते हुए कहा था कि अंतिम फैसला स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने अपने क्षेत्र के मामलों की संख्या के आधार पर लिया जाएगा. अब मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने जानकारी दी है कि BMC मुंबई की हरी झंडी के बाद मुंबई में 24 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे.
हालांकि, स्कूलों को अभी बेहद कड़े नियमों के साथ खोला जाएगा. ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू होने के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प उपलब्ध रहेगा. छात्र अपने माता-पिता या अभिभावक की सहमति के साथ ही स्कूल में क्लास अटेंड कर सकेंगे. इसके अलावा, जिन बच्चों को सर्दी-खांसी या कोई अन्य लक्षण है, उन्हें भी स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
केवल जरूरी क्लासेज़ आयोजित करने के लिए ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. बच्चों की गैदरिंग की अनुमति नहीं होगी. न ही बच्चों को खाने का टिफिन लाने की अनुमति होगी. स्पोर्ट्स या असेंबली के लिए भी बच्चों को एकत्र नहीं किया जा सकेगा. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा.
बता दें कि मुंबई के अभिभावक संघ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आयुक्त को पत्र लिख कर 24 जनवरी से स्कूलों को तत्काल खोलने का अनुरोध किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसपर अपनी सहमति दी और अब सोमवार से स्कूलों को सख्त निर्देशों के साथ खोला जाना सुनिश्चित किया जाएगा.