स्टूडेंट की बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं के बाद कोटा से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में कोचिंग स्टूडेंट का मर्डर हो गया है. कोचिंग छात्र सत्यवीर(17) यूपी के गोरखपुर का रहने वाला था और कोटा में रहकर जेईई तैयारी कर रहा था. घटना के बारे में परिवार को सूचित किया गया है.
डिप्टी एसपी भवानी सिंह ने बताया कि सत्यवीर नाम का कोचिंग छात्र जो कि गोरखपुर का रहने वाला था. कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था कोचिंग से इंदिरा विहार में रहता था. सोमवार शाम के टाइम बाहर बैठा था वहां पर सात-आठ लड़के आए और उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. जिन लड़कों ने मारपीट की है. उनकी तलाश की जा रही है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें यही पता चला है वह भी कोचिंग छात्र ही थे. ये भी पता चला है कि मारपीट में इंटरनल इंजरी के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल झगड़े के कारण सामने नहीं आए हैं. शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया गया है.
मृतक सत्यवीर कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. वो इंदिरा विहार में रह रहा था. सोमवार शाम के वक्त वो इंदिरा विहार इलाके में ही स्थित पंजाबी मेस के पास एक थड़ी पर चाय पी रहा था. उसी समय कुछ लड़के वहां आए. लड़कों ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था ताकि पहचान न हो. आते ही लड़को ने सत्यवीर पर सरिये से वार कर दिया. इससे सत्यवीर के मुंह व सिर पर चोट लगी. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. चोट इतनी गंभीर थी कि बताया जा रहा है कि वो मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो चुका था.
परिवार का इकलौता था, मां भी रह रही थी साथ
सत्यवीर परिवार में इकलौता था. बेटे की मौत की सूचना पर पिता गांव से कोटा के लिए रवाना हुए. पिता के कोटा आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक छात्र सत्यवीर (17) साल के पिता का नाम तारकेश्वर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रहते हैं. यहां उसकी मां साथ में ही कोटा में रह रही थीं. जानकारी के अनुसार सत्यवीर दो साल से कोटा में रह रहा था. इंद्रा विहार इलाके में दुकान लगाने वाले गजेंद्र ने बताया कि कई लड़के एक युवक को पीटते हुए आ रहे थे. युवक आगे-आगे भाग रहा था और वो मेरी दुकान के पास आकर गिर गया. उसे दौड़ा रहे लड़कों के हाथ में सरिया और चेन थी. फिर कुछ युवक घायल को ऑटो में डालकर ले गए.
इन्द्रविहार निवासी जेके जैन ने बताया कि घटना शाम 7 बजे के आसपास की है. मैं छत पर टहल रहा था. कुछ लड़के एक युवक को दौड़ा रहे थे. वो लड़का नीचे गिर गया जिसे कुछ लड़के गोद में उठाकर ले गए. ये लड़के भोजपुरी भाषा में बात कर रहे थे.