scorecardresearch
 

Nothing Day: यहां मनाया जाता है कुछ ना करने का दिन, रिलेक्स और चिल मोड में रहते हैं लोग

अमेरिका में कुछ ना करने का भी एक दिन सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल लोग 16 जनवरी को लोग 'Nothing Day' मनाते हैं. आज आपको बस रिलेक्स मोड में अपने साथ वक्त बिताना है.

Advertisement
X
National Nothing Day (US)
National Nothing Day (US)

Nothing Day: रोजाना काम करते हुए हम थक जाते हैं, जीवन की परेशानियों के बीच जिन्दगी को जीना भूल जाते हैं. उलझनों के बीच अपने लिए थोड़ा समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए अमेरिका में हर साल 16 जनवरी को नेशनल नथिंग डे (National Nothing Day) मनाया जाता है. इस दिन यहां के लोग बस आराम से चिल करते हैं, रिलेक्स मोड में रहते हैं. ना कुछ सोचते या ना ही कुछ करते हैं. यह दिन खुद के साथ समय बिताने का दिन है. लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेकर रिलेक्स करना बुरा नहीं है.

Advertisement

इस शख्स के दिमाग में आया था नथिंग डे का आइडिया

नथिंग डे का प्रस्ताव सबसे पहले एक अमेरिकी अखबार के लिए लिखने वाले हेरोल्ड कॉफ़िन ने दिया था. इनका मानना था कि इस दिन कोई भी कुछ ना करे, जिसको जैसा रहना है वैसा रहे. यह दिन लाइफ को सेलिब्रेट करने का दिन है. यह याद दिलाने का दिन है कि कभी-कभी खुदको भी आराम की जरूरत होती है. दुनिया हमेशा चाहती है कि हम अपने पैरों पर खड़े हों. समाज चाहता है कि हम काम करते रहें, कमाते रहें, काम चलाते रहें और उत्पादक बने रहें. इस दिन को मनाने का मतलब दुनिया को यह दिखाना है कि कम से कम एक दिन के लिए, आपके पास आराम करने, आराम से बैठने और खुद को समय देने का लाइसेंस है.

Advertisement

नथिंग डे पर कर सकते हैं ये एक्टिविटी

आज आप चाहे तो पूरे दिन सो सकते हैं. अपने लिए कुकिंग कर सकते हैं. आप अपना समय पढ़ने, गेम खेलने, नींद लेने, फिल्में या टीवी शो देखने या डेट पर जाने में बिता सकते हैं. आप चाहे तो आज घरवालों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं, उनके साथ मूवी नाइट के लिए जा सकते हैं. या फिर आप बस पूरा दिन आराम से लेटे भी रह सकते हैं, क्योंकि इस दिन का नाम ही नथिंग डे है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement