NBE NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, एनबीई ने नीट पीजी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है. इसके बारे में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. नोटिस के अनुसार, NEET PG 2021 के लिए एडिट विंडो भी खोली गई है. रजिस्ट्रेशन और एडिट विंडो दोनों 20 अगस्त, 2021 को बंद हो जाएंगे.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, यानी nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा यहां अपने आवेदन को एडिट भी कर सकते हैं. बता दें कि NBE 11 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवार पूरी अधिसूचना पढ़ने के लिए डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
डायरेक्ट लिंक
NEET PG 2021: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, NEET PG 2021 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब, 'पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए पंजीकरण विवरण भरें.
स्टेप 5: अपने एकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल 12 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2021 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच एक बार फिर नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई जा रही है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में छात्र नीट 2021 स्थगित करने की अपील कर रहे हैं.
इससे पहले कोरोना के कारण छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी लेकिन, इस बार परीक्षा रद्द करने की मांग का कुछ और कारण है. दरअसल, हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने सीबीएसई इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई किया है. ये परीक्षाएं अगस्त से लेकर सितंबर तक चलने वाली हैं. ऐसे में कई पेपर आसपास पड़ रहे हैं.