scorecardresearch
 

इस साल एक्सपायर होंगी NCERT की इन क्लासेज की किताबें, नये सत्र में लेनी होंगी न्यू Books

नये एकेडमिक सेशन 2024-25 में एनसीईआरटी दो कक्षाओं के लिए नई किताबें लॉन्च करने जा रहा है. नई किताबों को बनाने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी. इस साल अभिभावक पुरानी किताबों से काम नहीं चला पाएंगे.

Advertisement
X
NCERT New Books 2024-25
NCERT New Books 2024-25

NCERT New Books: एनसीईआरटी एकेडमिक सेशन 2024-25 में बदलाव करने जा रहा है. इस साल कई अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए नई किताबें ही खरीदनी पड़ेंगी क्योंक पुरानी सारी किताबों को एनसीईआरटी ने एक्सपायर कर दिया है. हालांकि ऐसा अभी सिर्फ कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए ही हुआ है. 

Advertisement

नए सेशन में लॉन्च होंगी नई किताबें

अगर आपका बच्चा कक्षा 3 में एडमिशन लेने जा रहा है तो बता दें कि अब आप पुरानी या सेकेंड हैंड किताबों ने काम नहीं चला सकते हैं. अब अभिभावकों के पास नई किताबें खरीदने का ही ऑप्शन है. दरअसल, नये एकेडमिक सत्र की शुरुआत के साथ-साथ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) नई किताबें लॉन्च करने जा रहा है. यह किताबें कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए होंगी. NCERT की कोशिश है कि यह किताबें राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF) के अनुसार हों. ऐसे में कक्षा 1 और 2 के लिए पाठ्यपुस्तकें पहले ही राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शुरू की जा चुकी हैं. 

PDF देखें

शिक्षा मंत्रालय (MOE) के सूत्रों के अनुसार, एनसीईआरटी आगामी शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 3 और 6 क्लास की पाठ्यपुस्तकें लागू करने को प्राथमिकता दे रहा है. नई किताबें बनाने और लॉन्च करने के लिए एक प्रॉपर प्रोसेस और रिसर्च से होकर गुजरना पड़ता है. नई किताबें बनाने में एक्सपर्ट की एक टीम लगती है. हर विषय को अच्छे से समझ और पढ़ा जाता है और फिर नई किताबें तैयार होती हैं.

Advertisement

बाकी कक्षाओं में चलेंगी पुरानी किताबें

बता दें कि 2024-25 सत्र से सिर्फ कक्षा 3 और 6 की किताबों में ही बदलाव होना है. अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा. बता दें कि एनसीईआरटी सिलेबस और किताबों में कई बदलाव करता रहता है. पिछले एकेडमिक सत्र में एनसीईआरटी ने कक्षा 12वीं की इतिहास की किताबों से कुछ चैप्टर्स को हटा दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement