scorecardresearch
 

NCERT NTSE Stage 2 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण के चलते एग्‍जाम स्‍थगित, देखें डिटेल्‍स

NCERT NTSE Stage 2 2021: 18 साल से कम उम्र के वे छात्र, जो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में या ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में 10वीं कक्षा पढ़ रहे हैं और पहली बार कक्षा 10 की परीक्षा दे रहे हैं, वे इस एग्‍जाम में शामिल होने के पात्र हैं.

Advertisement
X
NCERT NTSE Stage 2 2021:
NCERT NTSE Stage 2 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍टेज 2 परीक्षा 13 जून को आयोजित की जानी थी
  • स्‍टेज 1 का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया था

NCERT NTSE Stage 2 2021: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने देश में मौजूदा Covid-19 स्थिति को देखते हुए नेशनल टैलेंट सर्च एग्‍जाम (NTSE) 2021 के दूसरे चरण को स्थगित कर दिया है. परीक्षा 13 जून को आयोजित की जानी थी. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, एग्‍जाम की नई डेट्स कोरोना संकट के कम होने के बाद जारी की जाएंगी.

Advertisement

कक्षा 10वीं के वे छात्र जिन्होंने NTSE Stage 1 पास किया है और दूसरे स्‍टेज में शामिल होने के लिए पात्र हैं, उन्हें एग्‍जाम के संबंध में जरूरी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in देखना होगा. NCERT ने जारी नोटिस में कहा, "देश में स्थिति सामान्य होने के बाद NTSE Stage 2 परीक्षा की नई डेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी."

NTSE Stage 1 का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया था. 18 साल से कम उम्र के वे छात्र, जो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में या ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में 10वीं कक्षा पढ़ रहे हैं और पहली बार कक्षा 10 की परीक्षा दे रहे हैं, वे इस एग्‍जाम में शामिल होने के पात्र हैं. NCERT द्वारा मासिक छात्रवृत्ति के लिए कुल 2000 छात्रों का चयन किया जाएगा जिसके स्लैब इस प्रकार हैं-
- कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए - प्रति माह 1,250 रुपये
- ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए - 2000 रुपये प्रति माह
- पीएचडी छात्रों के लिए - UGC के मानदंडों के अनुसार

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement