NEET Counselling 2021: नीट 2021 एग्जाम रिजल्ट जारी हुए काफी समय बीत चुका है और अभी तक MCC ने काउंसलिंग का नोटिस जारी नहीं किया है. छात्रों को अब अपना साल खराब होने की चिंता सताने लगी है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर जल्द काउंसलिंग शुरू कर एडमिशन देने की मांग उठ रही है. मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले में हो रही देरी के विरोध में आज देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स एक दिन के विरोध में शामिल होने जा रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग है कि NEET PD Admissions जल्द शुरू किए जाएं.
Resident doctors across India to go on strike today to protest delay in NEET PG admissions. There have been no admissions in most med colleges across India for PG course for a year now. We call them Covid warriors and then make them hostage to reservation politics. Not done!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 27, 2021
सोशल मीडिया पर छात्र शिक्षामंत्री को टैग कर जल्द NEET UG Counselling शुरू करने की भी मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बगैर कोई कारण बताए काउंसलिंग में देरी की वजह से वह परेशान हैं. शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को इस ओर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
@PMOIndia @Minister_Edu @narendramodi it’s been over 26 days past NEET 2021 UG result declaration - the Govt’s indecision is resulting in UG students loosing precious year - request your intervention - elections will come n go @republic @ndtvindia @dpradhanbjp @NEET2021DOCTOR https://t.co/07jSHiTKxB
— Sanjay Mukherjee (@MukherjeeSK1) November 27, 2021
How much more delay are we, NEET aspirants expected to tolerate? The exams were delayed, the results were delayed and now the counselling…When will this stop?#Startmedicalcouncelling_UG
— Pratyay Chaudhuri (@PratyayChaudhu7) November 27, 2021
बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी MCC ने कुछ दिन पहले वेबसाइट पर नोटिस लगाया था कि ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा लेकिन अभी तक काई जानकारी जारी नहीं की गई है. जो उम्मीदवार नीट परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं वे किसी भी अपडेट के लिए mcc.neet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
ये भी पढ़ें-