NEET Counselling 2021: देशभर के हजारों छात्र NEET 2021 Counselling शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 18 दिसंबर, 2021 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार काउंसलिंग 4 राउंड में आयोजित की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस नई काउंसलिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी है.
यह निर्णय 50 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट सीटें और 15 प्रतिशत ग्रेजुएट सीटों पर लागू होगा. ये सीटें केंद्रीय पूल के अंतर्गत आती हैं. MCC के अनुसार NEET Counsellin 2021 का आयोजन चार राउंड में होगा, जैसे - एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने कहा है कि अखिल भारतीय कोटे की सीटें जो पहले राउंड 2 काउंसलिंग के बाद राज्यों को वापस कर दी गई थी, अब मॉप अप और स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भरी जाएंगी.
वहीं नीट काउंसलिंग शुरू नहीं होने के कारण देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दोबारा धरना शुरू कर दिया. काउंसलिंग शेड्यूल में लगातार हो रही देरी के चलते रेजिडेंट डॉक्टरों ने जल्द से जल्द काउंसलिंग शेड्यूल की मांग उठाकर अपनी हड़ताल शुरू कर दी. NEET PG Counselling 2021 पहले 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होनी थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे की वैधता को लेकर इस पर रोक लगा दी थी.
ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.