Union health ministry Guidelines for NEET Exam: देशभर में 13 सितंबर को NEET परीक्षा आयोजित होने जा रही है. कोरोना काल में पेन पेपर बेस्ड ये परीक्षा देश की राष्ट्रीय परीक्षाओं में से सबसे बड़ी है. इस परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं परीक्षा को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई रिवाइज्ड गाइडलाइन जारी की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के इस रिवाइज्ड एसओपी के अनुसार अब उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने की अनुमति है जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं. कटेंनमेंट जोंस के कर्मचारी और परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति नहीं है.
ऐसे परीक्षार्थियों को अन्य माध्यमों से परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा या विश्वविद्यालय / शैक्षिक संस्थान / एजेंसी इस संबंध में उचित उपायों पर विचार कर सकते हैं.
NEET: पेन-पेपर बेस्ड परीक्षा, ऐसे यूज करना होगा सैनिटाइजर
SOP के अनुसार पेन और पेपर आधारित परीक्षणों के लिए, प्रश्न-पत्र / उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण से पहले इनविजिलेटर अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे. इसके अलावा परीक्षार्थी भी आंसर शीट या क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने से पहले अपने हाथों को साफ करेंगे और उन्हें वापस पर्यवेक्षकों को सौंपने से पहले भी सैनिटाइज करेंगे.
72 घंटे बाद खुलेंगी आंसर शीट
हर स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रह और पैकिंग में हैंड सैनिटाइज करना जरूरी किया गया है. उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराने के 72 घंटे के बाद ही खोलने की अनुमति होगी.
कॉपी बांटने-गिनने में न यूज करें थूक
शीटों की गिनती या उन्हें बांटने के लिए किसी भी तरह थूक / लार के उपयोग की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा व्यक्तिगत सामान / स्टेशनरी साझा करने की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाइन / कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए, परीक्षा से पहले और बाद में अल्कोहल वाइप्स का उपयोग करके सिस्टम को कीटाणुरहित किया जाएगा.
बता दें कि NEET Exam को लेकर देशभर से छात्रों ने सरकार से मांग की थी परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला. सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गई याचिका के बाद कोर्ट ने सरकार के फैसले को हरी झंडी दी थी.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि परीक्षा तय समय पर होगी. तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. सरकार जानती है कि परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जा रहा है. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. क्योंकि हमारे लिए हर छात्र की सेहत महत्वपूर्ण है.