NEET पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड संजीव मुखिया फरार हो गया है. EOU ने पेपर लीक कांड के मुख्य सरगना संजीव मुखिया के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लिया है. पटना सिविल कोर्ट से संजीव मुखिया की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. बता दें कि संजीव मुखिया पर सिपाही बहाली BPSC शिक्षक बहाली और NEET परीक्षा समेत अन्य कई पेपर लीक करने का आरोप है.
कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर एक महीने के अंदर संजीव मुखिया की गिरफ्तारी नहीं होती या वह खुद कोर्ट में पेश नहीं होता, तो उसके खिलाफ इश्तेहार तामिला किया जाएगा और उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जाएगी. यह आदेश पटना सिविल कोर्ट से जारी हुआ है और इससे साफ है कि अधिकारियों द्वारा संजीव मुखिया की तलाश तेज कर दी गई है.
ईओयू के अधिकारी फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले तक ईओयू को यह सूचना मिली थी कि संजीव मुखिया नेपाल में छिपा हुआ था, लेकिन अब यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह अब कहीं और छिपा हो सकता है. इसके मद्देनजर, ईओयू ने उसकी तलाश के दायरे को और बढ़ा दिया है और उसे पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कौन हैं संजीव मुखिया?
मास्टर माइंड संजीव मुखिया नालंदा जिले का रहने वाला है. उसका पैतृक घर नालंदा के नगरनौसा थाना के यारपुर भलवा गांव में है. संजीव मुखिया कृषि कॉलेज में नौकरी भी करता है. उसकी नियुक्ति नंवबर 2011 में सबोर कृषि विवि भागलपुर में तकनीकी सहायक के पद पर हुई थी. संजीव मुखिया नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नगरनौसा में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था. संजीव मुखिया की मां यशोदा देवी नर्स रह चुकी हैं और अब वे सेवानिवृत हैं.
फरार चल रहा है संजीव मुखिया
मुखिया के पिता जनककिशोर प्रसाद किसान हैं, जबकि उसकी पत्नी ममता देवी राजनीति में हाथ आजमा रही है. ममता देवी विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. आपको बता दें कि संजीव मुखिया पर पहले से सीबीआई ने पेपर लीक करने का केस दर्ज कर रखा है जबकि ईडी ने पीएमएलए का केस दर्ज किया हुआ है. संजीव मुखिया पर भले ही एक के बाद एक नए मामले दर्ज हो रहें लेकिन वो अबतक किसी एजेंसी के हत्थे नहीं चढ़ा है. संजीव का बेटा शिव कुमार उर्फ डॉ. शिवकुमार पेपर लीक के एक मामले में जेल के अंदर है.