NEET PG 2023 Postpone Demand: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2023) अभ्यर्थियों की परीक्षा को 2-3 महीने के लिए टालने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज होगी. अभी तक तेलंगाना हाईकोर्ट और सरकार से अभ्यर्थियों को कोई राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर फैसला अभ्यर्थियों के लिए एक आखिरी उम्मीद है.
पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षा पांच मार्च को आयोजित की जानी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) ने नीट 2023 आवेदन प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और अंतिम व सेलेक्टिव एडिट विंडो भी 20 फरवरी को बंद कर दी गई है. पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 को स्थगित करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है नीट पीजी परीक्षा की तारीख और काउंसलिंग प्रक्रिया के बीच बहुत अंतर है. अगर परीक्षा दो महीने भी आगे टल जाती है तो इसका किसी को नुकसान नहीं होगा, बल्कि अभ्यर्थियों को इसका बड़ा फायदा ही मिलेगा. उन्हें तैयारी करने का अतिरिक्त समय मिल जाएगा.
इस मामले में अभ्यर्थियों ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में भी एक याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा था कि परीक्षाओं की तारीखों को छह महीने पहले अंतिम रूप दिया गया था और इसे ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित किया जाना है. इसके बाद अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए एग्जाम को दो से तीन माह टालने की मांग रखी थी.
नीट पीजी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 27 फरवरी 2023 को जारी होने वाले हैं फिर पांच मार्च को परीक्षा और 19 मार्च को रिजल्ट आ जाएंगे. सिर्फ हाईकोर्ट ही नहीं नेशनल मेडिकल कमीशन और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी नीट 2023 पीजी परीक्षा स्थगित करने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा सरकार संसद में भी परीक्षा टालने से इनकार कर चुकी है.