scorecardresearch
 

NEET PG 2025: इस दिन होगी नीट पीजी की परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल और जरूरी अपडेट

NEET PG 2025 Exam:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
NEET PG 2025
NEET PG 2025

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा की घोषणा कर कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार,  परीक्षा से संबंधित डिटेल आप NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  

इस वेबसाइट पर जाकर चेक करें नोटिफिकेशन
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 15 जून 2025 को दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर NEET-PG 2025 आयोजित करेगा.  अधिक जानकारी के लिए आप NBEMS वेबसाइट https://natboard.edu.in/viewnbeexam?exam=neetpg जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

यहां चेक करें नोटिफिकेशन

NEET PG 2025 Exam पैटर्न और सिलेबस
NEET PG 2025 परीक्षा का सिलेबस मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा निर्धारित ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन पर आधारित होगा. इसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजी, रेडियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक जैसे विषय शामिल होंगे.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
NEET PG 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. मेडिकल प्रवेश परीक्षा एमडी, एमएस, डीएनबी और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. पिछले साल, यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 11 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था. यह 170 शहरों में 416 स्थानों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी. रिजल्ट 23 अगस्त को घोषित किए गए थे.

यहां जानें परीक्षा पैटर्न
इस बार परीक्षा COVID-19 से पहले वाले पैटर्न पर होगी. यानी इस बार परीक्षा में सेक्शन-B नहीं होगा. पेपर में कुल 180 सवाल होंगे. जिसमें फिजिक्स से 45 सवाल, केमिस्ट्री से 45 सवाल, बायोलॉजी से 90 सवाल. इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को 180 मिनट (3 घंटे) का समय मिलेगा. इस बार स्टूडेंट्स को सभी सेक्शन के सवाल हल करने होंगे. हर सवाल के सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलेंगे.

NEET PG Exam Day Guidelines: इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खाने की चीजें, हैंड बैग, बेल्ट, कैप्स, अंगूठियां, कंगन, नाक की पिन, चेन, गले का हार जैसे कोई ज्वेलरी ले जाने की मनाही है. पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है.

बारकोडेड एडमिट कार्ड, प्रोविजनल एसएमसी, एनएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी लेकर जानी होगी. इसके अलावा एक सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड (फोटो के साथ).

Live TV

Advertisement
Advertisement