NEET PG Fee Reduced: सभी उम्मीदवारों के लिए एनईईटी पीजी परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कटौती कर दी गई है. नीट के अधिकारी ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने इसके तहत परीक्षाओं में बैठने वाले लाखों उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2024 के बाद आगामी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले किसी भी उम्मीदवार को कम शुल्क का भुगतान करना होगा.
हर वर्ग के लिए इतना घटाया गया आवेदन शुल्क
बता दें कि 2013 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹3,750 था, जिसे 2021 में बढ़ाकर ₹4,250 कर दिया गया. अब 1 जनवरी 2024 से इसे घटाकर ₹3,500 कर दिया गया है. वहीं, 2013 में, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹2,750 था, जिसे 2021 में बढ़ाकर ₹3,250 कर दिया गया था. अब इसे घटाकर ₹2,500 कर दिया गया है.
7 जुलाई को होगी नीट 2024 का एग्जाम
उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने एनईईटी पीजी परीक्षा आवेदन पत्र जमा करते समय कम किए गए शुल्क का ही भुगतान करें. बता दें कि एनईईटी-पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 7 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर परीक्षा (NEET PG Exam) 2024 आयोजित करेगा. परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और 3 घंटे और 20 मिनट तक चलेगी.