scorecardresearch
 
Advertisement

NEET Controversy Highlights: नो री-नीट पर अड़ा NTA, सिर्फ 1563 स्टूडेंट्स के रिजल्ट हो सकते हैं रिवाइज्ड, प्रदर्शन जारी

मिलन शर्मा | नई दिल्ली | 10 जून 2024, 7:27 AM IST

NEET Result 2024 Controversy Highlights: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और कोचिंग टीचर्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर कई आरोप लगा रहे हैं. कई मामलों में नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है जिसमें पेपर लीक की आशंका, पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स का टॉप करना, बिना नोटिफिकेशन ग्रेस मार्क्स देना, मार्क्स और रैंक में गड़बड़ी आदि शामिल हैं.

NEET Result 2024 Controversy Highlights:  एनटीए ने सभी स्टूडेंट्स के लिए फिर से नीट एग्जाम आयोजित करने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि जिन 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनका री-नीट हो सकता है. एनटीए ने 6 एग्जाम सेंटर पर 1563 उम्मीदवारों के लिए हुई नीट परीक्षा और रिजल्ट की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. एक सप्ताह के अंदर फैसला लिया जाएगा.

 

नीट यूजी गड़बड़ी मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार, 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. जिसमें नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने कई सवालों को जवाब दिए. बैठक में पेपर लीक की खबर से लेकर ग्रेस मार्क्स और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का टॉप करना आदि शामलि रहे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनटीए निदेशक ने यह भी कहा कि हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया है और परिणाम जारी किए हैं. 4750 केंद्रों में से यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी. और 24 लाख छात्रों में से केवल 1563 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. पूरे देश में इस परीक्षा की अखंडता से समझौता नहीं किया गया. कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही है.

यह भी पढ़ें: NEET UG की शुचिता भंग, इन 5 बड़े सवालों में उलझा NTA, जवाबों से छात्रों का माथा घूमा!

नीट मुद्दे पर एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "हमारी कमेटी की बैठक हुई और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी डिटेल्स देखी गईं. उन्हें पता चला कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा (compensate) दिया जाना चाहिए. समिति ने सोचा कि वे शिकायतों का समाधान कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं. इसलिए कुछ छात्रों के अंक बढ़ा दिए गए."

दरअसल, नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और कोचिंग टीचर्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर कई आरोप लगा रहे हैं. कई मामलों में नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है जिसमें पेपर लीक की आशंका, पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स का टॉप करना, बिना नोटिफिकेशन ग्रेस मार्क्स देना, मार्क्स और रैंक में गड़बड़ी आदि शामिल हैं. हालांकि एनटीए ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इनके पीछे की वजह बताई है लेकिन स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स उससे संतुष्ट नहीं है.

6:37 PM (9 महीने पहले)

'शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से...' NEET धांधली मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट

Posted by :- Aman Kumar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा परिणाम गड़बड़ी मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

 

4:53 PM (9 महीने पहले)

नीट धांधली मामले में छात्रों के साथ NSUI प्रदर्शन

Posted by :- Aman Kumar

NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर छात्र संगठन NSUI ने वाराणसी और प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के धरने का समर्थन किया.

यह भी पढ़ें: NEET UG की शुचिता भंग, इन 5 बड़े सवालों में उलझा NTA, जवाबों से छात्रों का माथा घूमा!

4:45 PM (9 महीने पहले)

NEET Result: ABVP ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग

Posted by :- Aman Kumar

नीट यूजी रिजल्ट पर ABVP ने भी उठाए सवाल. छात्र संगठन ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

 

2:39 PM (9 महीने पहले)

युवा कांग्रेस ने उठाई NEET परीक्षा रद्द करने की मांग

Posted by :- Aman Kumar

नीट परीक्षा परिणाम पर पांच दिन बाद भी बवाल जारी है. ग्रेस मार्क्स में गडबड़ी और पेपर लीक की आशंका को लेकर नीट रिजल्ट रद्द करने की मांग हो रही है. SFI, AISA, NSUI और ABVP छात्र संगठन एनटीए से नीट रिजल्ट में सुधार करने की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisement
7:15 PM (9 महीने पहले)

NTA ने समीक्षा के लिए समिति गठित की

Posted by :- Aman Kumar

NEET Result 2024 Controversy Latest News: नीट यूजी 2024 के परिणामों को लेकर चल रहे विवाद के बीच, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 1600 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह कदम बढ़े हुए अंकों के व्यापक आरोपों के बाद उठाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप 67 उम्मीदवारों ने टॉप रैंक साझा की, जिसमें एक ही परीक्षा केंद्र के छह उम्मीदवार शामिल थे.

6:46 PM (9 महीने पहले)

दिल्ली से चेन्नई तक नीट का विरोध, एक साथ आए छात्र संगठन

Posted by :- Aman Kumar

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से जुड़े कुछ छात्रों ने नीट परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ चेन्नई में विरोध प्रदर्शन किया. उधर, दिल्ली में एसएफआई ने 10 जून को सुबह 10 बजे बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. शास्त्री भवन के बाहर होने वाला यह विरोध प्रदर्शन SFI और AISA का जॉइंट प्रदर्शन होगा. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नीट यूजी परीक्षा में CBI जांच की मांग की है. एबीवीपी का कहना है कि मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है तो नीट-यूजी परीक्षा सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि एग्जाम के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं.

6:07 PM (9 महीने पहले)

नीट में 695 अंक लाने वाले स्टूडेंट्स ने कुछ ही सेकेंड में गिनवाई NTA की गड़बड़ियां

Posted by :- Aman Kumar

नीट यूजी में 695 अंक और 3473 रैंक पाने वाले ऋतिक राज भी बीएचयू के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीट रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां देखने को मिली हैं, दो छात्रों को 718 और 719 अंक मिले हैं, एनटीए का दावा है कि उन्होंने टाइम लोस के आधार पर ग्रेस मार्क्स दिए हैं, यहां सवाल यह भी है कि क्या उन एग्जाम सेंटर्स पर एनटीए के ऑफिशियल्स और एनटीए की घड़ी नहीं थी, जो वो हर एग्जाम सेंटर्स पर देते हैं, तो फिर ये टाइम लोस की बात कहां से आती है. कई राज्यों में पेपर लीक की बात सामने आई थी, बिहार के पटना और नालंदा में पुलिस ने कई लोगों पेपर लीक मामले में पकड़ा था, स्टूडेंट्स ने भी माना था कि पेपर लीक हुआ है, उन्हें पेपर रटवाया गया था. इसके बावजूद एनटीए अपने ऑफिशियल नोटिस में पेपर लीक की बात नकार रहा है. हमारी सरकार से मांग है कि वे इस मामले पर बड़ी कमेटी बैठाकर जांच कराए, ताकि हमें न्याय मिले और री-नीट आयोजित होना चाहिए.

4:49 PM (9 महीने पहले)

कमेटी की सिफारिशों के आधार पर होगा नीट रिजल्ट रिवाइज्ड का फैसला: NTA

Posted by :- Aman Kumar

NEET Result 2024 Controversy Latest News: नीट परीक्षा में गड़बड़ी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि नीट 1600 उम्मीदवारों के परिणामों का विश्लेषण नई समिति की सिफारिशों पर लिया जाएगा. अगर जरूरी हुआ तो समिति की सिफारिशों के अनुसार परिणाम संशोधित किया जाएगा. फैसला जो भी हो, यह न तो 23 लाख उम्मीदवारों के लिए प्रतिकूल होगा और न ही उन 1600 उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने परीक्षा के दौरान समय गंवाया है.

4:43 PM (9 महीने पहले)

BHU के बाहर छात्रों को प्रदर्शन, Re-NEET के साथ CBI जांच की मांग

Posted by :- Aman Kumar

नीट यूजी परीक्षा 2024 के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं ने वाराणसी में बीएचयू गेट पर किया प्रदर्शन कियाय. छात्रों ने री-नीट के साथ एग्जाम में गड़बड़ी में सीबीआई जांच की मांग भी की.

 

Advertisement
4:29 PM (9 महीने पहले)

ABVP ने नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI जांच की मांग की है

Posted by :- Aman Kumar

NEET Result 2024 Controversy Latest Updates: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नीट यूजी परीक्षा में CBI जांच की मांग की है. एबीवीपी का कहना है कि मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है तो नीट-यूजी परीक्षा सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि एग्जाम के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं. अब अभाविप ने, राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जॉंच की मांग की है.

3:48 PM (9 महीने पहले)

भाजपा की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक- अखिलेश

Posted by :- Satyam Baghel

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर NEET परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश ने लिखा, 'पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिजल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं. इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है.'

अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए लिखा, 'भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, छद्म लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिज़ल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं. अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता. इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है. युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है. ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है.' 


 

3:39 PM (9 महीने पहले)

कोई पेपर लीक नहीं हुआ है: NTA

Posted by :- Aman Kumar

एनटी की बैठक में कहा गया कि 67 उम्मीदवार टॉपर हैं - स्केल फॉर्मूले की वजह से सवाई माधोपुर में पेपर वितरण गलत था. यहां हिंदी की जगह अंग्रेजी थी, कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. हमने उस परीक्षा को फिर से 6 मई को आयोजित किया. आजतक ने एनटीए से सवाल किया कि क्या वे परीक्षा फिर से आयोजित कर सकते हैं? जवाब: 1,600 उम्मीदवारों का मुद्दा है उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है इस बार केवल एक प्रश्न प्रभावित हुआ - जोकि नीट के इतिहास में पहली बार हुआ है.

3:19 PM (9 महीने पहले)

HC ने एनटीए को समय की बर्बादी की जांच का सुझाव दिया

Posted by :- Aman Kumar

एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "कुछ केंद्रों पर छात्रों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने सुझाव दिया है कि विशेषज्ञों की एक समिति समय की बर्बादी की जांच करेगी."

यह भी पढ़ें: NEET: 23 कीमोथैरेपी-31 रेडिएशन, हॉस्टिपल में पढ़ाई... आंखें नम कर देगी नीट में 715 अंक लाने वाले मौलिक की कहानी

3:15 PM (9 महीने पहले)

एक सप्ताह बाद होगा फैसला!

Posted by :- Aman Kumar

एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "वे (समिति) जल्द ही बैठक करेंगे और एक सप्ताह के भीतर अपनी सिफारिश प्रस्तुत कर देंगे..." यानी एक सप्ताह बाद एनटीए नीट एग्जाम को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

 

Advertisement
3:12 PM (9 महीने पहले)

6 एग्जाम सेंटर और 1600 छात्रों तक ही सीमित है समस्या: NTA

Posted by :- Aman Kumar

NEET Controversy Latest Updates:नीट मुद्दे पर एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया है और परिणाम जारी किए हैं. 4750 केंद्रों में से यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी. और 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. पूरे देश में इस परीक्षा की अखंडता से समझौता नहीं किया गया. कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही."

यह भी पढ़ें: NEET UG गड़़बड़ी: पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कई अभ्यर्थी, NTA ने ये तर्क देकर खुद को बताया 'नीट एंड क्लीन'

3:04 PM (9 महीने पहले)

NEET Controversy Live: एनटीए ने नीट पेपर लीक के आरोपों से इनकार किया

Posted by :- Aman Kumar


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 पेपर लीक होने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. एनटीए ने स्पष्ट किया, "परीक्षा स्थापित मानकों के अनुसार आयोजित की गई थी, और ग्रेस मार्क्स के देने से ओवरऑल रिजल्ट को प्रभावित नहीं किया है. यह मामला 1,600 छात्रों और छह परीक्षा केंद्रों से संबंधित है."

Advertisement
Advertisement