कोटा में अपने पीजी रूम से लापता 19 साल के NEET अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश में पता लगा लिया गया है. कोटा पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि बिहार के मूल निवासी अमन कुमार सिंह 11 और 12 मई की मध्यरात्रि को स्वर्ण विहार कॉलोनी में अपने पीजी रूम से निकल गया था. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच और पूछताछ के माध्यम से उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पाई गई.
कुशीनगर में मिला छात्र
कोटा शहर की एसपी अमृता दुहन ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया और लापता छात्र की लोकेशन उनके साथ शेयर की गई. सोमवार रात को उसे रेस्क्यू कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कोटा पुलिस की एक टीम भी कुशीनगर भेजी गई है.
कुन्हारी सर्कल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने कहा कि लड़के को सोमवार रात को ढूंढ़ लिया गया और सिटी पुलिस उसे कोटा ला रही है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि छात्र अपनी मर्जी से वहां पहुंचा था. उसका बयान दर्ज होने के बाद आगे की जानकारी का पता लगाया जाएगा.
अमन पिछले दो साल से कोटा में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने बताया था कि उसने अपना फोन और एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने लिखा था कि वह NEET परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और वह एग्जाम पास नहीं कर पाएगा.
गुमराह करने के लिए लिखा नोट
डीएसपी राजेश सोनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अमन एक अन्य लड़के के साथ बाइक पर बैठा और कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां वह ट्रेन में चढ़ गया. उसने अपने नोट में लिखा कि कोटा बैराज के पास उसकी तलाश की जाए लेकिन पुलिस को वह नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इस बात का संदेह है कि छात्र ने पुलिस और अपने माता-पिता को गुमराह करने के लिए यह नोट अपने रूम में छोड़ा था.