NEET UG 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को होनी है. परीक्षा की तिथि से ठीक पहले नीट यूजी के परीक्षार्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को पत्र लिखकर 40 दिन का और समय मांगा है. इसके पीछे परीक्षार्थियों ने अपने तर्क दिए हैं. आइए जानते हैं कि पत्र में परीक्षार्थियों ने क्या समस्या बताई है और सरकार से क्या मांग की है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी परीक्षार्थी अपनी मांग रख रहे हैं.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 / नीट यूजी 2022 में शामिल होने जा रहे कई परीक्षार्थियों द्वारा वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराने हेतु पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि गत वर्ष 2021 मे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी. इसके परिणाम एक नवंबर 2021 को घोषित किए गए थे. इसमें सर्वोच्च न्यायालय मे लंबित ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस आरक्षण मुकदमे के चलते परीक्षा की काउंसलिंग 6 महीनों की असमान्य अवधि तक चली जो कि सामान्यत: 2 से 3 महीनों की अवधि में पूरी कर ली जाती थी.
इसके अलावा हर वर्ष राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा / नीट यूजी के परीक्षार्थियों को 5 माह पूर्व में परीक्षा की तिथि एवं अन्य जानकारियों के बारे में सूचित कर दिया जाता था. लेकिन इस वर्ष परीक्षार्थियों को केवल परीक्षा के तीन माह पूर्व सूचित किया गया. इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 / नीट यूजी 2022 की अधिसूचना 06 अप्रैल 2022 को जारी की गई थी, जो कि परीक्षा तिथि से केवल 100 दिनों के अंतराल पर है. इसने अधिकांश परीक्षार्थियों को मानिसक अवसाद मे डाल दिया है.
सोशल मीडिया पर उठ रही मांग
इस वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 / नीट यूजी 2022 की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को तय की गई है और गत 2021 वर्ष की काउंसिलिंग अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पूर्ण हुई है. कई राज्यों में राज्य स्तरीय काउंसिलिंग राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 / नीट यूजी 2022 की अधिसूचना जारी होने के उपरांत भी चल रही थी. इस क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य में स्ट्रे वेकेंसी राउंड 26 अप्रैल 2022 को पूरा हुआ.
हर साल मिलता है तैयारी का टाइम
हर वर्ष राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा / नीट यूजी के छात्रों को काउंसिलिंग की समाप्ति से अगले सत्र की परीक्षा तिथि के बीच 6-8 माह की अवधि प्रदान की जाती है जिससे जिन छात्रों का चयन ना हो पाया हो उन्हें दोबारा तैयारी करने का पर्याप्त समय मिले. लेकिन इस वर्ष परीक्षार्थियों को केवल 3 माह का समय दिया गया है. तैयारी के समय मे एकाएक असामान्य कटौती हो जाने से काउंसिलिंग मे भाग लेने वाले परीक्षार्थियों मे भय, अवसाद एवं चिंता की परिस्थिति उत्पन्न हो चुकी है.
ये हैं मांग
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग /एन एम सी द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सत्र 2021-2022 की शुरुआत 14 फरवरी 2022 से हुई है. इसी के साथ इस सत्र के पहले प्रोफेशनल की अवधि 13 माह से घटा कर 11 माह कर दी गई है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 2022 का नया सत्र 2023 से पहले शुरू नहीं किया जा सकता है . 17 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा / नीट यूजी संपन्न होने के पश्चात भी छात्रों को 6 माह / आधे वर्ष की असमान्य अवधि तक परीक्षार्थियों को नए सत्र के शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा. सामान्य 40 दिवसों के लिए परीक्षा तिथि का विस्तार किसी प्रकार से प्रवेश प्रकिया के लिए क्षतिकारक नहीं होगा एवं नया सत्र भी समय पर शुरू किया जा सकेगा.
ये है समस्या
परीक्षार्थियों का तर्क है कि कई ऐसे छात्र है जो गणित / मैथ्स और जीव विज्ञान /बायोलॉजी का साथ अध्ययन करते है. ऐसे छात्र जे. ई. ई. और नीट यूजी समेत कई अन्य परीक्षाएं भी देते है. इन दो महत्तवपूर्ण परीक्षाओं की तिथि अत्याधिक पास होने से छात्र चिंतित हैं. जेईई की परीक्षा नीट यूजी के ठीक तीन दिवसों के अंतराल पर है जिससे मैथ्स जैसे कठिन विषय की प्रतियोगिता परीक्षा के स्तर पर तैयारी कर पाना बहुत कठिन है. वहीं सीयूसीईटी/सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट 2022 की परीक्षा भी जुलाई के दूसरे सप्ताह में होनी तय की गई है . इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट /ईएएमसीईटी 2022 जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यों में आयोजित की जाती है वह 14, 15, 18, 19 एवं 20 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है. सारी महत्पूर्ण परीक्षाओं का नीट यूजी 2022 के इतने पास होना अलग अलग राज्यों के परीक्षार्थियों को चिंतित कर रहा है.
कर रहे 40 दिनों की मांग
परीक्षार्थियों ने एनटीए को पत्र में लिखा है कि आप परीक्षार्थियों के हित को ध्यान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को छात्रो की परेशानियों से अवगत कराएं और न्यूनतम 40 दिनों के लिये नीट यूजी 2022 को स्थगित कर अगस्त अंत या सितंबर शुरू मे कराने का विचार करें जिससे सभी परीक्षार्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिले.