scorecardresearch
 

NEET UG 2022: नीट के इन उम्मीदवारों को OYO देगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट, जानें डिटेल्‍स

NEET UG Latest: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 17 जुलाई को पूरे भारत के 497 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. oyo ने इन उम्मीदवारों के लि‍ए छूट का प्रावधान किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जुलाई को देशभर में होगी नीट परीक्षा
  • होटलों में ठहरने पर 60 प्रतिशत तक की छूट

NEET UG 2022 Latest News: OYO ने बुधवार को NEET 2022 के लिए उपस्थित होने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए एक विशेष डिस्काउंट योजना की घोषणा की. इसमें जो आवेदक अपने परीक्षा केंद्रों की यात्रा कर रहे हैं, वे इन होटलों में ठहरने पर 60 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. 

Advertisement

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 17 जुलाई को पूरे भारत के 497 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. हॉस्पिटैलिटी टेक फर्म ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि छूट योजना दो दिनों के लिए 16 जुलाई और 17 जुलाई, 2022 तक वैध है . 

ये परीक्षा रविवार, 17 जुलाई, 2022 को पूरे भारत के 497 शहरों में आयोजित होने वाली है. OYO ने महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्रों पर आवास आवश्यकताओं के साथ परीक्षा में शामिल हो रही इच्छुक महिला उम्मीदवारों का सहयोग करने का वादा किया है. 

इस छूट का लाभ उठाने के लिए छात्राएं ओयो ऐप डाउनलोड करें, अपने परीक्षा केंद्र के पास एक वैध प्रतिभागी होटल ठहरने के लिए लाल 'नियर बाय' आइकन पर क्लिक करें, कूपन कोड 'नीटजेएफ' का चयन करें और अभी बुक करें और होटल में भुगतान करें वाला बटन दबाएं. 

Advertisement

OYO ने कहा कि उम्मीदवारों को सभी प्रतिभागी होटलों में वाई-फाई और एयर कंडीशनिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. NEET का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है_ NEET UG 2022 परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने परीक्षा के लिए NEET एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि नीट 2022 के स्थगित होने की संभावना नहीं है. एग्‍जाम तय शेड्यूल पर ही आयोजित किया जाएगा.

 

 

Advertisement
Advertisement