scorecardresearch
 

NEET 2022 Topper: 'गाने सुनकर भगाया स्‍ट्रेस', AIR 9 ज़ील व्‍यास ने बताई परीक्षा की स्‍ट्रैटजी

NEET 2022 Topper: ज़ील व्‍यास ने बताया, 'नीट यूजी की तैयारी का चरण मेरे लिए भी बहुत कठिन था, लेकिन मैंने अपना टाइम टेबल मैनेज किया. एक तरह से तनाव के स्तर को कम करने और उन कामों के लिए कुछ समय निकाला जो मुझे आराम देती हैं. मैंने म्‍यूजिक सुनकर अपना स्‍ट्रेस रिलीज़ किया.'

Advertisement
X
NEET AIR 9 Zeel Vyas
NEET AIR 9 Zeel Vyas

नीट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं, जिसमें वडोदरा की जील व्यास ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है. जील ने अपने ईमानदार प्रयासों और कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2022 में AIR 9 पाई है. उन्‍होंने 720 में से 710 अंक हासिल किए हैं. परीक्षा का रिजल्‍ट 07 सितंबर, 2022 को घोषित किया गया है. परीक्षा में 9 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स क्‍वालिफाई हुए हैं.

Advertisement

टॉपर ज़ील ने कहा, "मुझे हमेशा से बायोलॉजी की पढ़ाई में दिलचस्पी रही है, और यह रुचि कक्षा 10वीं में जुनून में बदल गई जब मैंने जीव विज्ञान की एक अलग सब्‍जेक्‍ट के तौर पर पढ़ाई की. तभी से मैंने NEET UG की तैयारी करने का फैसला किया. अगर मैं बायोलॉजी में आगे करियर बनाऊंगी तो यह मेरे लिए सम्मान की बात है." उन्‍होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के साथ अपनी प्रिपरेशन स्‍ट्रैटजी भी शेयर की है.

साथ-साथ शुरू करें तैयारी 
ज़ील ने कहा, 'नीट यूजी परीक्षा की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है, खासकर कोविड-19 महामारी के बाद. इस साल, कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स दो-टर्म की परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिससे छात्रों में काफी भ्रम और संशय पैदा हो गया है. इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसलिए इसे स्‍कूली पढ़ाई के साथ ही शुरू कर देना चाहिए.'

Advertisement

जब उनसे तैयारी की रणनीति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैंने स्कूल के साथ-साथ अपनी NEET की तैयारी को बैलेंस किया, क्योंकि मैंने पाया कि हम 11वीं और 12वीं कक्षा में जो पढ़ते हैं, वही NEET UG परीक्षा में पूछा जाता है. इस विचार के बाद मैंने दोनों की तैयारी को उसी प्रकार मैनेज किया.'

एग्‍जाम अटेम्‍प्‍ट करने की स्‍ट्रैटजी
उन्‍होंने कहा, 'हर उम्‍मीदवार के लिए यह बहुत जरूरी है कि एक मिनट भी बर्बाद किए बिना पेपर को प्रभावी ढंग से कैसे हल किया जाए, इसकी एक रणनीति होनी चाहिए. इसलिए अच्छे नंबरों के लिए उसी रणनीति के अनुसार प्रैक्टिस भी करनी चाहिए. मैंने परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी एक रणनीति बनाई थी. इसमें मैने फिजिक्‍स के लिए अपने पास ज्‍यादा समय रखा था.' 

म्‍यूजिक बना स्‍ट्रेस बूस्‍टर
उन्‍होंने बताया, 'नीट यूजी के प्रत्येक उम्मीदवार के लिए तैयारी का चरण हमेशा कठिन होता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम इसे कैसे पार करते हैं. तैयारी का चरण मेरे लिए भी बहुत कठिन था, लेकिन मैंने अपना टाइम टेबल मैनेज किया. एक तरह से तनाव के स्तर को कम करने के लिए और उन कामों के लिए कुछ समय निकाला जो मुझे आराम देती हैं. मैंने म्‍यूजिक सुनकर अपना स्‍ट्रेस रिलीज़ किया.'

Advertisement

अन्‍य स्‍टूडेंट्स को सलाह
टॉपर ने कहा, 'अगले साल के NEET UG उम्मीदवारों के लिए मेरी सलाह यह है कि ध्यान केंद्रित रखने के लिए उन चीजों को करें जिनमें आपकी रुचि हो. अपनी पढ़ाई की योजना बनाएं और उसी के अनुसार शेड्यूल करें, अपने सभी डाउट दूर करने के लिए अपने टीचर्स से पूछें.'

(इंडिया टुडे से श्रुति बंसल की रिपोर्ट)

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

 

Advertisement
Advertisement