NEET UG Counselling Update: नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फाइनल फैसला आ गया है. कोर्ट का आदेश है कि नीट का री-एग्जाम आयोजित नहीं कराया जाएगा. नीट पर फाइनल फैसले के बाद अब नीट की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. मेडिकल एडमिशन में विवाद के चलते पहले ही काफी देरी हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नीट काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान स्टूडेंट्स को कौन-से डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे.
यहां मिलेगी काउंसलिंग की पूरी जानकारी
काउंसलिंग के समय कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होंगे, काउंसलिंग का शेड्यूल और प्रक्रिया की पूरी जानकारी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर mcc.nic.in पर मिलेगी. ऐसे उम्मीदवार जो इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से सारी जानकारी निकाल सकते हैं और पहले से ही काउंसलिंग में लगने वाले ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर सकते हैं.
NEET UG Counselling 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
-एडमिट कार्ड
-नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
-कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
-कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
-6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटो
-प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
-फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
-आखरी संस्थान जहां से पढ़ाई की हो वहां से प्राप्त कैरेक्टर सर्टिफिकेट
-माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
-श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे हिस्सा लें:
Step 1-UG काउंसलिंग पेज पर जाकर , “eservices/Schedule” पर क्लिक कर NEET UG काउंसलिंग का सारे शेड्यूल देखें.
Step 2-ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन करें.
Step 3-लॉगइन डीटेल्स प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करें.
Step 4-आवेदन फॉर्म फिल करें.
Step 5-ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करें.
Step 6-इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें.