NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों को अब काउंसलिंग का ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना होगा. मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) द्वारा NEET UG 2024 काउंसलिंग की तारीखें जल्द ही mcc.nic.in पर जारी करने की उम्मीद है.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) अखिल भारतीय कोटा सीटों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी और एएफएमसी, बीएचयू और एएमयू की 15 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार MCC की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
डीजीएचएस के निर्देशों के अनुसार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए आवेदन करेंगे और सीटें समाप्त होने पर काउंसलिंग रोक दी जाएगी. इसके अलावा अन्य सभी बची हुई 85 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश राज्य कोटा के तहत प्रदान किया जाता है. स्टेट्स कोटा की सीटों के लिए प्रवेश काउंसिलिंग राज्य परामर्श प्राधिकरणों या समितियों द्वारा संपन्न करवाई जाती है.
काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे हिस्सा लें:
Step 1- UG काउंसलिंग पेज पर जाकर ,“eservices/Schedule” पर क्लिक कर NEET UG काउंसलिंग का सारे शेड्यूल देखें.
Step 2- ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन करें.
Step 3- लॉगइन डीटेल्स प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करें.
Step 4- आवेदन फॉर्म फिल करें.
Step 5- ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करें.
Step 6- इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें.
इन डॉक्यूमेंटस की होगी जरूरत
नीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स को क्लास 10th एवं 12th की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैध पहचान प्रमाण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्कैन किये हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की आवश्यकता होगी. ऐसे में अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज कम है तो अभी से उसको तैयार करवा लें.
रिवाइज्ड रिजल्ट से घटी टॉपर्स की संख्या
नीट यूजी के रिवाइड रिजल्ट में 17 टॉपर्स हैं, जबकि पहले 61 टॉपर्स हैं. परीक्षा के लिए कुल 24,06,079 ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 23,33,162 उपस्थित हुए थे. एनटीए ने बताया कि पास होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 13,15,853 है.