NEET 2022 Exam Date: अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)2022 की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. यह लिखित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू समेत 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इच्छुक छात्र 7 मई तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख | 2 अप्रैल 2022 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख | 7 मई 2022 |
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजी-नीट परीक्षा की तारीख नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) और हेल्थ मंत्रालय से बातचीत के बाद तय की है. एजेंसी जल्द इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन अपने परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी कर सकती है.
Bihar Board 10th Result Live Updates: यहां देखें सभी लाइव अपडेट्स
अधिकतम आयु सीमा को हटाए जाने के बाद यह पहली बार होगा जब NEET UG एग्जाम आयोजित किया जाएगा. पहले अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष थी. कुछ समय पहले, नेशनल मेडिकल कमिशन ने इसे हटा दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ सकती है.
बता दें 2021 में 16,14,777 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 95.6% छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. वहीं सिर्फ 56.4% छात्र इसमें क्वालिफाई हुए थे. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी नीट परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाना है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं.
ये भी पढ़ें -