scorecardresearch
 

दिल्ली में 12 जनवरी को आएगी नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट, जानें- पूरा प्रोसेस

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन (केजी) और कक्षा 1 के लिए पंजीकरण कराने वाले अभिभावक 12 जनवरी को जारी की जाने वाली पहली लिस्ट में अपने बच्चे का नाम देख सकते हैं. नई दिल्ली में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 थी.

Advertisement
X
Delhi Nursery Admission 2024
Delhi Nursery Admission 2024

New Delhi Nursery Admission 2024: राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिल होने वाले छात्रों की पहली लिस्ट 12 जनवरी 2024 को जारी कर दी जाएगी. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन (केजी) और कक्षा 1 के लिए पंजीकरण करने वाले छात्र 12 जनवरी को पहली लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 8 मार्च निर्धारित की गई थी. बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा इस ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से वंचित वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित की गई हैं.

Advertisement

पहली लिस्ट जारी होने के बाद 10 दिन तक अभिभावक जता सकते हैं आपत्ति

पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने के बाद, स्कूल 13 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक अभिभावकों के प्रश्नों के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे. अधिसूचना के अनुसार, 31 मार्च तक प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु क्रमशः तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए. नर्सरी एडमिश के लिए माता-पिता की योग्यता, व्यवसाय या वित्तीय स्थिति को चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. एनईपी के अनुसार, स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे.

इन मापदंडों के अनुसार नर्सरी में हो रहे हैं एडमिशन

  • बता दें कि अगर छात्र स्कूल के पास रहता होगा तो एडमिशन प्रोसेस में इसके अधिक अंक दिए जाएंगे.अधिकांश स्कूल छात्र के घर तक की दूरी पता लगाने के लिए Google मैप का उपयोग करने की सलाह देते हैं, क्योंकि मैन्युअल माप गलत हो सकते हैं. 
  • अगर छात्र का भाई-बहनन या कोई रिश्तेदार स्कूल में पढ़ा हुआ है या पढ़ रहा है तो उसके एडमिशन को प्रिफरेंस दी जाएगी. 
  • अगर छात्र अपने माता-पिता की पहली संतान है या लड़की होने और एकल माता-पिता होने पर भी एडमिशन में ज्यादा अंक दिए जाएंगे.
  • चयन प्रक्रिया में माता-पिता की शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय या वित्तीय स्थिति पर विचार नहीं किया जाता है.
Live TV

Advertisement
Advertisement