scorecardresearch
 

NIT स्टूडेंट को मिली 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप, विदेश से करेंगे पीएचडी

NIT हमीरपुर में यह अब तक छात्रों को दी जाने वाली सबसे सर्वोच्च स्कॉलरशिप है. एनआईटी संस्थान प्रबंधन ने भी खुशी जताई और छात्र को बधाई दी. भौतिकी व फोटोनिक्स विभाग प्रमुख डा कुलदीप शर्मा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि एनआईटी के छात्र दीपक को इतने बड़ी छात्रवृति मिली है.

Advertisement
X
NIT हमीरपुर के स्टूडेंट दीपक भारद्वाज को विदेश में पीएचडी के लिए दो करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली
NIT हमीरपुर के स्टूडेंट दीपक भारद्वाज को विदेश में पीएचडी के लिए दो करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर के भौतिकी एवं फोटोनिक्स साइंस डिपार्टमेंट के एक छात्र दीपक भारद्वाज ने इतिहास रच दिया है. उन्हें विदेश में पीएचडी करने के लिए 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. दीपक को ब्रिस्टल विश्वविद्यालय (University of Bristol) से क्वांटम इंजीनियरिंग सीडीटी अंतराष्ट्रीय छात्रवृति से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

प्रोफेसर जॉर्ज बैरेटो की देखरेख में क्वांटम इंजीनियरिंग में शोध के लिए दीपक को हर साल दो करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं एनआईटी प्रबंधन हमीरपुर ने भी दीपक भारद्वाज को अब तक की सबसे ज्यादा स्कॉलरशिप मिलने पर बधाई दी है. छात्र दीपक भारद्वाज ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से अल्ट्रा कोल्ड अल्कली परमाणु के साथ शेकन लैटिस इंटरफेरोमीटर अध्ययन करेंगे. 

विदेश में पीएचडी के लिए दो करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिलने पर जहां दीपक भारद्वाज ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसका श्रेय एनआईटी के प्रोफेसर्स को दिया है. दीपक ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर के प्रोफेसर्स का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनकी बदौलत करोड़ों रुपये की स्कॉलरशिप मिल पाई है.

NIT हमीरपुर में यह अब तक छात्रों को दी जाने वाली सबसे सर्वोच्च स्कॉलरशिप है. एनआईटी संस्थान प्रबंधन ने भी खुशी जताई और छात्र को बधाई दी. भौतिकी व फोटोनिक्स विभाग प्रमुख डा कुलदीप शर्मा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि एनआईटी के छात्र दीपक को इतने बड़ी छात्रवृति मिली है. उन्होंने कहा कि विदेश में जार्ज  बैरेटो की देखरेख में काम करेगा और रिसर्च के क्षेत्र में काम करेगा.

Advertisement

वहीं संस्थान के निदेशक प्रो एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि दीपक को ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में पीएचएडी करने का मौका मिला है और उम्मीद है कि वे बढ़िया काम करेंगे जिससे एनआईटी हमीरपुर का नाम भी रोशन होगा.

 


 

Advertisement
Advertisement