बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासी एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है. विपक्ष भी निशांत कुमार की प्रशंसा के कसीदे पढ़ रहा है. उन्हें जेडीयू को लुप्त होने से बचाने वाला तक कहा जा रहा है. सियासत, बयानबाजी और मीडिया से दूर रहने वाले निशांत कुमार अब राजनीति की तरफ खिंचते नजर आ रहे हैं. पिता (सीएम नीतिश कुमार) के साथ सार्वजनिक आयोजन हो या गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में मतदान की अपील, ये सब निशांत कुमार की सियासी एंट्री को ओर इशारा कर रहे हैं.
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर चर्चा क्यों?
आमतौर पर एनडीए और जेडीयू पर खुलकर तीखे हमले करने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी निशांत कुमार की तारीफ की है. एक तरफ उनका कहना है कि बिहार की जनता 2025 विधानसभा चुनाव में 'एनडीए मुक्त' सरकार बनाएगी. एनडीए के पास न तो विजन है और न ही रोडमैप. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने निशांत कुमार को जेडीयू को लुप्त होने से बचाने वाला तक कह दिया है. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू में मौजूद 'संघी तत्व' निशांत कुमार को राजनीति में एंट्री से रोक सकते हैं क्योंकि वे बीजेपी और उसके समर्थकों को पसंद नहीं करते.
वहीं निशांत कुमार भी पिता नीतीश कुमार के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आने लगे हैं. मां मंजू सिन्हा की जयंती के दिन आयोजित कार्यक्रम में निशांत कुमार ने जेडीयू की जीत की चर्चा की. इसके अलावा जेडीयू कार्यालय में उनके पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं.
कौन हैं निशांत कुमार?
निशांत कुमार, नीतीश कुमार और मंजू सिन्हा के इकलौते बेटे हैं, जिनका जन्म 20 जुलाई 1975 को हुआ था. निशांत की मां मंजू सिन्हा एक स्कूल टीचर थीं, जिनका साल 2007 में एक लंबी बीमारी की वजह से देहांत हो गया था. 49 साल के निशांत कुमार ने अभी तक शादी नहीं की है.
मसूरी के बोर्डिंग स्कूल से भी की पढ़ाई
निशांत कुमार की पढ़ाई पटना के कैरेंस स्कूल से शुरू जरूर हुई थी लेकिन किन्हीं वजहों से नीतीश कुमार ने उन्हें मसूरी के बोर्डिंग स्कूल मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल भेज दिया था. हालांकि कुछ समय बाद निशांत की मां ने उन्हें वापस बुला लिया और उनका दाखिला पटना में स्थित केंद्रीय विद्यालय में करा दिया गया.
BIT से ली सॉफ्टवेयर इंजीनयरिंग की डिग्री
स्कूलिंग के बाद निशांत ने पिता की तरह इंजीनियरिंग करने का मन बनाया. निशांत ने झारखंड, रांची के जाने-माने इंजीनियरिंग कॉलेज बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.