No Exams: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने फैसला लिया है कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बगैर एग्जाम के ही प्रमोट किया जाएगा. राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने 01 अप्रैल को यह निर्देश जारी किया है कि जूनियर क्लासेज़ (कक्षा 1 से 8) तक के छात्र बगैर परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि महामारी के कारण छात्रों की नियमित क्लासेज़ नहीं लग पाई हैं और स्टडी मैटेरियल भी ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में विभागीय स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि छात्रों को परीक्षा लिए बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना सावधानियों के बीच छात्रों का अगली क्लास में एनरोलमेंट कराया जाए.
राज्य में कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूल में लगभग 40 से 45 लाख छात्र इनरोल हैं. निदेशक ने कहा कि छात्रों के मूल्यांकन और उनके सीखने के स्तर को टेस्ट करने के लिए कुछ और तरीका निकाला जाएगा. बहरहाल, चूंकि पूरे साल क्लासेज़ ऑफलाइन नहीं हो सकी हैं, इसलिए एग्जाम भी ऑफलाइन नहीं लिए जा सकते.
कोरोना संक्रमण के चलते इससे पहले भी कई राज्य यह फैसला ले चुके हैं. छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु, असम, ओडिशा, पुडुच्चेरी में भी जूनियर क्लासेज़ के छात्रों को बगैर परीक्षाओं के प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में स्कूल संक्रमण के फैलाव को देखते हुए दोबारा बंद भी किए गए हैं.