scorecardresearch
 

No Exams: महाराष्‍ट्र में भी बगैर एग्‍जाम के प्रमोट होंगे 8वीं तक के छात्र, शिक्षामंत्री ने की घोषणा

No Exams: महाराष्ट्र SSC, HSC बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 23 अप्रैल से शुरू होने वाली है. राज्‍य में इस समय कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई छात्र और अभिभावक संक्रमण के खतरे के बीच परीक्षा आयोजित करने को लेकर चिंता जता रहे हैं.

Advertisement
X
No Exams in Maharashtra
No Exams in Maharashtra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कक्षा 9 और 11 के लिए निर्णय जल्द ही लिया जाएगा
  • बोर्ड परीक्षा 23 अप्रैल से शुरू होने वाली है

No Exams: महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आज 03 अप्रैल को राज्य में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है. अपने रिकॉर्डेड संदेश में शिक्षामंत्री ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के महाराष्ट्र राज्य के सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा.

Advertisement

राज्य में वर्तमान COVID19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अपने संदेश में उन्होंने आगे कहा कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों को प्रमोट करने के बारे में भी निर्णय जल्द ही लिया जाएगा. उन्‍होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया. उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से जानकारी साझा की है.

महाराष्ट्र SSC, HSC बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 23 अप्रैल से शुरू होने वाली है. राज्‍य में इस समय कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई छात्र और अभिभावक संक्रमण के खतरे के बीच परीक्षा आयोजित करने को लेकर चिंता जता रहे हैं.

हालांकि, राज्य के शिक्षा विभाग ने जोर देकर कहा है कि परीक्षाओं को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए बोर्ड द्वारा हर संभव सावधानी बरती जाएगी. शिक्षामंत्री ने समितियों का गठन भी किया है और शिक्षकों और अभिभावकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की हैं ताकि परीक्षाओं को सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा सके.

Advertisement

महाराष्‍ट्र में संक्रमण की स्थिति गंभीर है क्योंकि राज्‍य में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि दिशा-निर्देशों का पालन करना लोगों के लिए कितना जरूरी है. उन्‍होंने यह आश्‍वासन दिया कि अभी लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है, मगर स्थितियां और बिगड़ती हैं तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement