अब क्या 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी? स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इस सवाल को लेकर कनफ्यूज हैं. भारत सरकार ने हाल ही में नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 पेश की है, जो मौजूदा शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव के साथ लागू होगी. एक मैसेज बहुत प्रचारित हो रहा है कि नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत होने वाले तमाम बदलावों में एक बदलाव यह भी है. लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग है.
सोशल मीडिया पर एक मैजेस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री भारत सरकार की ओर से न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है. अब 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है. सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए समान नियम होंगे. इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म किया जाएगा.
लोगों के बीच वायरल हो रही इस जानकारी का सच जानना जरूरी है. इस बीच प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस पर फैक्ट चेक किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फॉरवर्ड किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें स्टेकहोल्डर्स को बताया गया है कि दावा झूठा है.
दावा: #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म की जाएंगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा #फर्जी है।
▶️ नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।
▶️ कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।
🔗https://t.co/ZyqntHW2Q6… pic.twitter.com/hpPCN2PJfU— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 1, 2023
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वायरल मैसेज शेयर किया और लिखा. 'दावा #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जाएंगी. यह दावा फर्जी है. नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं.कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें.' छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के दावों पर विश्वास न करें और न ही शेयर करें.