scorecardresearch
 

IIT बॉम्बे में नॉन-वेज पर बवाल! हॉस्टल कैंटीन में लगे 'केवल शाकाहारी को बैठने की परमिशन' के पोस्टर

छात्र ने कहा कि कुछ छात्रों ने कैंटीन की दीवारों पर यह घोषणा करते हुए पोस्टर लगा दिए हैं कि "केवल शाकाहारी छात्रों को यहां बैठने की अनुमति है" और वे उन लोगों को भी जगह खाली करने के लिए मजबूर करेंगे जो मांसाहारी भोजन पसंद करते हैं.

Advertisement
X
IIT Bombay (सांकेतिक तस्वीर)
IIT Bombay (सांकेतिक तस्वीर)

प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे के हॉस्टल कैंटीन में मांसाहारी भोजन खाने पर एक छात्र को दूसरे छात्र द्वारा कथित तौर पर अपमानित किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, नॉन-वेजिटेरियन छात्रों को हॉस्टल की कैंटीन में बैठने से रोकने की भी कोशिश की हो सकती है.

Advertisement

"केवल शाकाहारी छात्रों को यहां बैठने की अनुमति है" के पोस्टर लगे
नाम ना लिखने के शर्त पर आईआईटी पवई में पढ़ रहे हैं छात्र के अनुसार यह घटना पिछले सप्ताह छात्रावास 12 की कैंटीन में हुई. इस छात्र ने कहा कि कुछ छात्रों ने कैंटीन की दीवारों पर यह घोषणा करते हुए पोस्टर लगा दिए हैं कि "केवल शाकाहारी छात्रों को यहां बैठने की अनुमति है" और वे उन लोगों को भी जगह खाली करने के लिए मजबूर करेंगे जो मांसाहारी भोजन पसंद करते हैं.

छात्र संगठन ने पोस्टर हटाए
छात्र के मुताबिक, तीन महीने पहले, छात्रों द्वारा दायर एक आरटीआई क्वेरी से पता चला कि संस्थान के पास आधिकारिक भोजन  नीति नहीं थी. हालांकि, छात्रों की भोजन पसंद के आधार पर अलग-अलग बैठने की व्यवस्था अभी भी संस्थान में प्रचलित है, घटना की निंदा करते हुए छात्र संगठन ने पोस्टर फाड़ दिए. छात्रों के एक ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू करते हुए कहा कि यह अधिनियम परिसर में कुछ समूहों के बीच श्रेष्ठता के विचार को मजबूत करता है और हाशिए की पृष्ठभूमि के छात्रों के खिलाफ भेदभाव को कायम रखता है. वहीं आजतक की टीम ने इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी के लिए आईआईटी पवई के डायरेक्टर और अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे को संपर्क नहीं हो पाया.

Advertisement

साल 2018 में भी था वेज, नॉन-वेज का विवाद
बता दें कि आईआईटी बॉम्बे में वेज और नॉन-वेज खाने को लेकर विवाद सालों पुराना है. इससे पहले साल 2018 में हॉस्टल कैंटीन में इस तरह की घटना सामने आई थी. जब यहां एक ईमेल के जरिए छात्रों को कहा गया है कि जो नॉन वेजिटेरियन हैं वह मेन प्लेट्स में अपनी थाली ना मिलाने के लिए कहा गया था. छात्रों को ये मेल मेस प्रमुख ने भेजी थी जिसमें कहा गया था कि नॉन वेज खाने वाले छात्र केवल ट्रे थाली का ही उपयोग करेंगे, और मुख्य थाली वाली जगह पर अपने प्लेट को मिक्स ना करें. इस तरह के फैसले के बाद छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

 

 

Advertisement
Advertisement